script

छह हजार रुपए के नकली नोटों के साथ युवक गिरफ्तार

locationचेन्नईPublished: May 30, 2019 02:10:24 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

– २००० का एक और ५०० के ८ नोट मिले

news,Chennai,Tamilnadu,Special,Breaking,

छह हजार रुपए के नकली नोटों के साथ युवक गिरफ्तार

चेन्नई. महानगर पुलिस ने नकली नोट बाजार में चलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके घर में छापेमारी कर ६ हजार रुपए के नकली नोट जिनमें एक नोट २००० रुपए का और आठ नोट पांच सौ रुपए के हैं। एक दुकानदार की सूझबूझ से यह मामला प्रकाश में आया। जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि रफीक मंगलवार को वाशरमैनपेट मार्केट गया और वहां उसने एक दुकान से फल खरीदकर दुकानदार को २ हजार रुपए का नकली नोट थमा दिया। दुकानदार को २ हजार रुपए का नोट हाथ में लेते ही संदेह हो गया, उसने फोन कर पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस उसे पकडक़र थाने ले गई और पूछताछ की लेकिन उसने पुलिस को ऐसा कोई सुराग नहीं दिया जिससे पता लग सके कि उसके पास नकली नोट आए कहां से। इसके बाद पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो वहां ६ हजार रुपए के नकली नोट बरामद हुए। पुलिस नकली नोटों के स्रोत के बारे में उससे पूछताछ कर रही है।
———-

ट्रेंडिंग वीडियो