जिले में 13 लाख मतदाता चुनेंगे जनप्रतिनिधि, 41 हजार युवा वोटर जुड़े
छतरपुरPublished: Sep 02, 2023 12:06:13 pm
30054 मतदाता घर घर से करेंगे मतदान


जिला निर्वाचन कार्यालय
छतरपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची अपडेट करने का काम चल रहा है। इस बार 18 से 19 साल की आयु वाले 41 हजार 641 मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। जिले में 30 हजार 54 मतदाता पोस्टल बैलेट से घर बैठे मतदान करेंगे। इनमें 21 हजार 523 मतदाता 80 साल से अधिक उम्र के हैं, तो वहीं 8 हजार 531 दिव्यांग मतदाताओं को भी इसमें शामिल किया गया है। जिले की यदि बात की जाए तो कुल मतदाता 13 लाख 79 हजार 715 हैं। इनमें 7 लाख 37 हजार 925 पुरुष व 6 लाख 41 हजार 773 महिला मतदाता है। यानि प्रति एक हजार पुरुष पर 870 महिलाएं का अनुपात है। नाम जोड़ घटाने का काम 11 सितंबर तक चलेगा।