35 गेंद पर बनाए 144 रन, बल्लेबाज प्रिंस परमार ने सीसीए को जिताया
क्रिकेट टूर्नामेंट

छतरपुर. पेप्टेक टाउन में चल रहे पेप्टेक लीग 2021 के अंतर्गत 5वें दिन सीसीए के बल्लेबाज प्रिंस परमार की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया। प्रिंस परमार ने विरोधी टीम झनझनदेवी क्रिकेट क्लब के खिलाफ 35 गेंद पर 144 रन की आतिशी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया। मैदान पर तीन मुकाबले खेले गए। दूसरे मुकाबले में रीतेश इलेवन ने कृष्णा यूनिवर्सिटी को शिकस्त दी तो वहीं तीसरे मुकाबले में श्रीराम क्रिकेट क्लब ने फार्मा वारियर्स को पराजित किया। 5वें दिन मैदान पर श्री कृष्णा यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. बृजेन्द्र सिंह गौतम, बुन्देलखण्ड विकास निधि लिमिटेड के विकास चतुर्वेदी, मानवेन्द्र सिंह मानू, भाजपा युवा मोर्चा के संभागीय मीडिया प्रभारी धीरेन्द्र सिंह अप्पूराजा, राधेश्याम सोनी, खनिज निरीक्षक अजय मिश्रा, भोपाल से आए फार्मा कारोबारी रंजन पाठक, दिल्ली से आए पर्यटन विशेषज्ञ जावेद अली बतौर अतिथि शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत पेप्टेक गु्रप के डायरेक्टर विनय चौरसिया ने किया।
मैदान पर पहला मैच सीसीए और झनझनदेवी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें सीसीए ने टॉस जीतकर प्रिंस परमार के 144 रन और अनिल के 45 रनों की मदद से 12 ओवरों में 211 रन जड़ दिए। जवाब में उतरी झनझनदेवी क्रिकेट क्लब 12 ओवर में सिर्फ 83 रन ही बना सकी। इस मैच में प्रिंस परमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मुकाबला रीतेश इलेवन और श्रीकृष्णा यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया जिसमें रीतेश इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजीव समर के 93 और कप्तान सचिन मलिक के 97 रनों की मदद से 12 ओवरों में 224 रन बना डाले। जवाब में उतरी कृष्णा यूनिवर्सिटी सिर्फ 88 रन ही बना सकी। इस मैच में संजीव समर मैन ऑफ द मैच चुने गए। तीसरा मुकाबला श्रीराम क्रिकेट क्लब और फार्मा वारियर्स के बीच खेला गया। इस मैच में श्रीराम क्रिकेट क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में उतरी फार्मा वॉरियर्स 7 विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी। इस मैच में श्रीराम क्रिकेट क्लब के संजय राजपूत को 29 गेंद पर 93 नाबाद रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैदान पर राज वर्मा, रामजी पाठक, धीरज चौबे और जुनैद ने कामेन्ट्रेटर की जिम्मेदारी निभाई। डिजिटल स्कोर पर फय्याज और मेन स्कोरर के रूप में राजकुमार वर्मा मौजूद रहे। सुनील चौरसिया और वीर अली ने मैच रेफरी व देवेन्द्र श्रीवास्तव, मिंटू चौरसिया और राजीव चौधरी ने अम्पायर की भूमिका निभाई।
फोटो-सीएचपी 120221-77
अब पाइए अपने शहर ( Chhatarpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज