छतरपुर

मनरेगा में नियमों के चलते 15 दिन बाद मिल रही मजदूरी

बाहर से लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए चल रहे मनरेगा के कामभुगतान में देरी से मजदूर परिवारों के सामने संकट, एक दिन के राशन के लिए नहीं रुपए, दो हफ्ते करना पड़ रहा इंतजार

छतरपुरMay 29, 2020 / 08:10 pm

Dharmendra Singh

Crisis in front of working families due to delay in payment

छतरपुर। लॉकडाउन के कारण बाहर से लौटे जिले के प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए मनरेगा योजना के तहत पूरे जिले में काम कराए जा रहे हैं। इन कार्यो में मजदूरों को लगाकर रोजगार देने का उद्देश्य तो पूरा हो रहा है, लेकिन मजदूरों के सामने खड़े संकट का फौरी तौर पर समाधान नहीं हो पा रहा है। नियमों व शासकीय प्रक्रिया के चलते मजदूरों को 15 दिन बाद भुगतान मिल रहा है। जबकि लॉकडाउन की मार सह रहे इन मजदूरों के सामने परिवार के अन्य खर्चो का संकट खड़ा है। हालांकि शासन से इन्हे सरकारी राशन दुकान से राशन मिल रहा है। वहीं जिनके पास पात्रता पर्ची या बीपीएल कार्ड नहीं हैं, उन्हें 5-5 किलोग्राम गेहूं उपलब्ध कराया गया है। लेकिन अन्य जरुरत की चीजों के लिए रुपए की आवश्यकता के संबंध में इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
6 दिन काम, 15वें दिन भुगतान
मजदूरों से सप्ताह में 6 दिन काम कराया जा रहा है। सातवें दिन बिल बनाकर भुगतान के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाता है। सब इंजीनियर कार्य का भौतिक सत्यापन व अन्य प्रक्रिया करते हैं, इसके बाद भुगतान की राशि जारी होती है। लेकिन इस प्रक्रिया में ही एक सप्ताह का समय लगने से मजदूरों को आज के काम का भुगतान 15वें दिन मिल रहा है। सरसेड़ गांव में मनरेगा के तहत तालाब निर्माण के दो काम कराए जा रहे हैं। प्रत्येक काम में 18-18 लोगों को रोजगार दिया गया है। मनरेगा में काम कर रहे लखनलाल अहिरवार, रामकुमारी अहिरवार, केशर कोरी, सन्नू अहिरवार, सतीश अहिरवार, जयबाई अहिरवार, बेटी बाई अहिरवार ने बताया कि गांव लौटने पर काम तो मिल गया। लेकिन मनरेगा की मजदूरी का भुगतान मिलने में 15 दिन लगते हैं। सरकारी राशन मिला है, लेकिन अन्य खर्चे के लिए रुपए की आवश्यकता होती है। जो उन्हें गांव की दुकानों से उधार लेकर काम चलाना पड़ रहा है। मनरेगा का भुगतान मिलने पर उधार चुकाते हैं। इस तरह से मजदूरों का जीनव चल रहा है।
नयागांव में तालाब निर्माण में मिला काम
नया गांव पंचायत के नयागांव व वीरपुरा में मनरेगा के तहत खेत तालाब निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें काम कर रहे मजदूरों को भी सात दिन के मस्टर का भुगतान एक साथ 15वें दिन किया जा रहा है। शासन द्वारा तय 190 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है। मनरेगा में काम कर रहे संतोष अहिरवार और गौरीबाई अहिरवार ने बताया कि मजदूरी तो मिल रही है, लेकिन 15 दिन लग जाते हैं। राशन सरकारी दुकान से मिला है, तो कुछ राहत है, लेकिन रुपए की जरूरत तो रहती ही है।

Home / Chhatarpur / मनरेगा में नियमों के चलते 15 दिन बाद मिल रही मजदूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.