चंदला थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक- 1 में मेन रोड में 24 वर्षीय जावेद मुर्गा मछली की दुकान चलाता है। सोमवार की सुबह 11 बजे तीन नकाबपोश बाइक सवार आए और उससे देसी मुर्गा खरीदनी की बात कही। जावेद दुकान के पीछे बने दड़वे में मुर्गा लेने गया तो पीछे से तीनों भी अंदर घुस गए और कट्टा अड़ाकर उसके हाथ-पैर रस्सी और मुंह को कपड़े से बांध दिया। उसके बाद उसके साथ मारपीट कर गुल्लक में रखे 15 हजार रुपए, मोबाइल और ब्लूटूथ लेकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें- गेहूं के एक्सपोर्ट पर बैन लगने से कारोबारियों को झटका, माल से भरे 5 हजार ट्रक बंदरगाहों पर अटके
कट्टे की नोक पर बनाया बंधक- पीड़ित परिवार
आधे घंटे बाद जावेद ने जैसे तैसे बंधन खोला और दुकान से 100 कदमी की दूरी पर खड़ी डायल 100 को घटना की जानकारी दी। उसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी। लेकिन, पुलिस ने कट्टे की नोक पर बंधक बनाकर लूट की घटना पर घर में घुसकर चोरी का केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी अतुल दीक्षित का कहना है कि, घर में घुसकर चोरी की गई है। जबकि, पीड़ित युवक और उसके परिजन कट्टे की नोक पर बंधक बनाकर लूट की शिकायत करते रहे।