scriptश्रमिक एक्सप्रेस से 10 जिलों के 1620 मजदूर पहुंचे छतरपुर | 1620 laborers from 10 districts reached Chhatarpur by Shramik Express | Patrika News
छतरपुर

श्रमिक एक्सप्रेस से 10 जिलों के 1620 मजदूर पहुंचे छतरपुर

श्रमिक एक्सप्रेस से 10 जिलों के 1620 मजदूर पहुंचे छतरपुर

छतरपुरJun 05, 2020 / 03:50 pm

Sanket Shrivastava

Migrant laborers return home by Shramik Express train

Migrant laborers return home by Shramik Express train

छतरपुर. कोरोना वायरस के कारण लागू हुए लॉकडाउन में देश भर में हजारों की संख्या में फंसे मध्य प्रदेश के अधिकतर प्रवासी मजदूर अपने-अपने गृह जिले वापस आ चुके हैं। राज्य शासन की मंशा है कि कोई भी प्रवासी मजदूर जो वापस आने का इच्छुक है उसे हर हाल में प्रदेश वापस लाया जाए। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के प्रवासी श्रमिक जो जम्मू-कश्मीर में फंसे हुए थे, उनकी आज श्रमिक एक्सप्रेस द्वारा घर वापसी संभव हो सकी है। श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 04368 कटरा से चलकर गुरुवार दोपहर 2 बजे छतरपुर रेलवेे स्टेशन पहुंची।
जिला प्रशासन द्वारा समस्त प्रवासी मजदूरों का छतरपुर रेल्वे स्टेशन पहुंचने पर स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण और रजिस्ट्रेशन करने के बाद बस द्वारा नाश्ता, खाना और पेयजल की व्यवस्था के साथ रवाना किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से ध्यान रखा गया।
श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से बुधवार सुबह छतरपुर जिले के 1229 और अन्य 09 जिलों के 391 प्रवासी मजदूर वापस पहुंचे हैं। प्रशासन द्वारा मजदूरों को बसों के जरिए उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। बिजावर के 165, बड़ामलहरा के 10, नौगांव के 46, महाराजपुर के 105, राजनगर के 684, चंदला के 04, लवकुशनगर के 64, गौरिहार के 03, घुवारा के 01, बक्स्वाहा के 02 और 145 स्थानीय प्रवासी मजदूरों को घर भेजा गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो