script170 नए पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस अब 528 हुए | 170 new positives found, active cases now 528 | Patrika News

170 नए पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस अब 528 हुए

locationछतरपुरPublished: Apr 13, 2021 10:25:26 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

एंटीजन किट से सोमवार की रात 20 पॉजिटिव, मंगलवार की रात 27 पॉजिटिव मिलेमंगलवार को स्वस्थ होने पर 35 मरीज डिस्चार्ज

मंगलवार को स्वस्थ होने पर 35 मरीज डिस्चार्ज

मंगलवार को स्वस्थ होने पर 35 मरीज डिस्चार्ज

छतरपुर। जिले में कोविड संक्रमितो का आंकड़ा रोजाना तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को बीएमसी से आए 10 अप्रेल के 430 सैंपल की रिपोर्ट में 143 और देर रात आई एंटीजन रिपोर्ट में 27 पॉजिटिव को मिलाकर कुल 170 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं सोमवार की रात भी 20 पॉजिटिव एंटीजन किट से सामने आए थे। जिले में अब कुल पॉजिटिवों की संख्या 2798 हो गई है। वहीं, मंगलवार को स्वस्थ होने पर 35 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अबतक कुल 2235 मरीज स्वस्थ हुए हैं। मंगलवार को एक्टिव केस की संख्या 528 हो गई। जिसमें से 450 मरीज होम आइसोलेशन पर और 28 मरीजों का जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाज किया जा रहा है।
यहां मिले संक्रमित
मंगलवार को बीएमसी से 10 अप्रेल के सैंपलों की रिपोर्ट आई, दोपहर में पहले 59 पॉजिटिवों की और शाम को 84 पॉजिटिवों की रिपोर्ट आई। वहीं, देर रात एंटीजन किट से 27 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 59 की रिपोर्ट में जिला मुख्यालय के चेतगिरी कॉलोनी, बजरंग नगर, नगरसिंहगढ़ पुरवा, रामजी नगर, महावीर कॉोलनी, खेरे की देवी के पास, पंतवटी कॉलोनी समेत अन्य कॉलोनियों में पॉजिटिव मिले। इसके अलावा घुवारा, गौरिहार, बड़ामलहरा, बक्स्वाहा, नौगांव, ईशानगर में भी संक्रमित पाए गए। वहीं, 84 की रिपोर्ट में छतरपुर मुख्यालय पर अंबेडकर नगर, हटवारा मोहल्ला, चेतगिरी कॉलोनी, लोकनाथ पुरम, पेप्टेक सिटी, नौगांव रोड, शांति नगर में संक्रमित मिले। वहीं,बिजावर, लवकुशनगर के बम्होरी पुरवा, लवकुशनगर के टिकटई, नौगांव में बडी संख्या में पॉजिटिवों की पुष्टि हुई है। देर रात आई 27 पॉजिटिव रिपोर्ट में खजुराहो, बक्स्वाहा, बड़ामलहरा में संक्रमित मिले। छतरपुर जिला मुख्यालय पर भी एंटीजन किट से संक्रमित पाए गए
556 सैंपल पेंडिंग
मंगलवार को जिले से भेजे गए 347 सैंपल समेत अब 556 सैंपल की रिपोर्ट बीएमसी में पेडिंग है। जिले से अबतक कुल 82819 सैंपल भेजे गए, जिसमें से 2771 पॉजिटिव, 79067 निगेटिव पाए गए, जबकि मंगलवार को 2 सैंपल समेत 425 सैंपल अबतक रिजेक्ट हुए हैं। जिले में अबतक कुल 1335 लोगों को होमआइसोलेशन पर रखा गया, जिसमें से अब केवल 450 लोग ही इलाजरत हैं।
फीवर क्लीनिक पर उमड़ रहे लोग
जिला मुख्यालय पर कोविड संक्रमण के मामले तेजी से बढऩे पर लोगों की भीडड फीवर क्लीनिक पर उमडने लगी है। सर्दी-जुखाम और बुखार के लक्षण होने पर लोग सैंपल जांच के लिए खुद ही फीवर क्लीनिक पहुंच रहे हैं। हालांकि लोगों की भीड़ उमडऩे से फीवर क्लीनिक में सैंपल देने में लोगों को आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं, भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो पा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो