scriptबीएमसी से 175 सैंपल आए निगेटिव, एंटीजन से पांच संक्रमित मिले | 175 samples from BMC negative, five infected fond with antigen | Patrika News

बीएमसी से 175 सैंपल आए निगेटिव, एंटीजन से पांच संक्रमित मिले

locationछतरपुरPublished: Oct 19, 2020 08:13:51 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

जिला मुख्यालय पर अब भी रोजाना सामने आ रहे संक्रमित

covid-19 update

covid-19 update

छतरपुर। सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमण के चार मामले सामने आए हैं। जबकि एक मामला रविवार की रात एंटीजन की जांच में सामने आया था। वहीं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से सोमवार को आई 175 रिपोर्ट में सभी निगेटिव पाई गई हैं। रविवार की रात एंटीजन जांच में सागर रोड पर पायल ढाबा के पीछे रहने वाला 24 साल का युवक संक्रमित पाया गया था। वहीं सोमवार को एंटीजन की जांच में 4 नए मामले सामने आए हैं। शहर के एडीबी बैंक के पीछे चेतगिरि कॉलोनी में रहने वाले एक 39 वर्षीय पुरूष एवं कांग्रेस कार्यालय के सामने रहने वाले 78 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके अलावा गौरिहार के चितहरी में 14 साल का लड़का और बमीठा में 22 साल की युवती पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में संक्रमितों को कुल आकंड़ा 1425 हो गया है।

27 सैंपल पेंडिंग
बीएमसी भेजे गए 202 सैंपल में से 175 की रिपोर्ट सोमवार को आई, जबकि 27 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिग हैं। वहीं रविवार को जिले से 68 सैंपल भेजे गए, जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। रविवार के कारण बीएमसी से सैंपल आने और छतरपुर से सैंपल भेजने की रफ्तार कम रही।
7 मरीज हुए डिस्चार्ज
जिले के 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को 19 अक्टूबर को डिस्चार्ज किया गया है। कोविड केयर सेंटर लवकुशनगर से 1, जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से 4, जबकि होम आइसोलेशन से 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया हैं। जिले में अब तक 1335 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। होम आइसोलेशन पर रखे गए 230 मरीजों में से अब 23 मरीज ही इलाजरत हैं। वहीं, जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 24 मरीजों का इलाज चल रहा है। जिले में एक्टिव केसों में भी कमी आई है।
33992 लिए गए सैंपल
जिले में अब तक कुल 33 हजार 992 सैंपल लिए गए हैं। जिसमें से 32 हजार 19 सैंपिल निगेटिव पाए गए हैं। जबकि 357 सैंपल विभिन्न कारणों से रिजेक्ट हुए हैं। जिले में फ्लू के लक्षण वाले मरीजों की पहचान के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन पहचान के तहत सोमवार को सर्दी-खांसी और बुखार वाले 53 मरीजों की पहचान हुई है। वहीं शासकीय अस्पतालों की ओपीडी में सोमवार को 2592 मरीजों का इलाज किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो