scriptएक दिन में मिले 18 पॉजिटिव, चेतगिरी व सनसिटी कॉलोनी बन रहा रेड जोन | 18 positives found in one day, Chetagiri and Suncity becoming redzone | Patrika News

एक दिन में मिले 18 पॉजिटिव, चेतगिरी व सनसिटी कॉलोनी बन रहा रेड जोन

locationछतरपुरPublished: Nov 24, 2020 08:52:20 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

बीएमसी से आईं 358 सैंपल की रिपोर्ट में 8 पॉजिटिवों की हुई पहचानएंटीजन किट से 220 सैंपल की जांच में 10 लोग मिले संक्रमित

covid-19 update

covid-19 update

छतरपुर। मंगलवार को जिले में कोरोना के एक साथ 18 नए मामले सामने आए हैं। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर से आईं 358 रिपोर्ट में 8 संक्रमितों की पहचान हुई है, वहीं एंटीजन किट से 220 लोगों की जांच में 10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। मगलवार को पॉजिटिव पाए गए 18 लोगों में 12 पॉजिटिव छतरपुर शहर के हैं। शहर की चेतगिरी कॉलोनी व सनसिटी कॉलोनी में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इन कॉलोनियों में पूर्व में संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के परिवार के ज्यादातर लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार के 18 पॉजिटिव समेत जिले में पॉजिटिवों की संख्या 1735 पहुंच गई है।
शहर में मिले ये पॉजिटिव
मंगलवार को बीएमसी से आई रिपोर्ट में शहर की चेतगिरी कॉलोनी में पूर्व में संक्रमित पाए गए मरीज के चार परिजन पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें 65 साल की बुजुर्ग महिला, 42 साल के पुरुष, 8 और 6 साल के बच्चे संक्रमित पाए गए है। वहीं, एंटीजन किट से जांच में सन सिटी कॉलोनी में पूर्व में संक्रमित पाए गए व्यक्ति के परिजन पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें 42 साल के पुरुष, 10 साल की बच्ची, 16 साल का लड़का पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा हटवारा मोहल्ला में 40 साल के पुरुष, शांतिनगर कॉलोनी में 19 साल का युवक, अंबेडकर नगर में 42 साल का युवक, संक्रमित पाए गए हैं। शहर की रोडियो कॉलोनी में 45 साल के पुरुष और श्रीराम कॉलोनी में 33 साल का व्यक्ति भी पॉजिटिव मिले हैं।
ये भी मिले संक्रमित
बम्हौरी बक्स्वाहा में 30 साल की युवती, राजनगर के खजवा में 60 साल की बुजुर्ग महिला, बड़ामलहरा में 76 साल की बुजुर्ग महिला और 50 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नौगांव के वार्ड क्रमांक 9 में 25 साल युवती और राजनगर के पथरिया गांव में 40 साल के पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
8 डिस्चार्ज, 114 केस एक्टिव
मंगलवार को स्वस्थ होने पर होम आइसोलेशन से 8 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जिसमें 7 मरीज छतरपुर और 1 मरीज लवकुशनगर का है। जिले में अबतक 1591 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, वहीं, अब 114 केस एक्टिव हैं, जिसमें से 94 मरीजों को होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। जबकि 4 मरीज जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड व कोविड केयर सेंटर में इलाज करा रहे हैं।
154 सैंपल भेजे
मंगलवार को जिले से 154 सैंपल जांच के लिए बीएमसी भेजे गए हैं। बीएमसी में अब कुल 167 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है। जिले से अबतक कुल 45355 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें से 43085 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि अबतक कुल 368 सैंपल रिजेक्ट भी हुए हैं। जिले में मंगलवार को 598 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और आपरेशन पहचान के तहत सर्दी-खांसी और बुखार के 52 मरीजों की पहचान हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो