छतरपुर

जमानत जब्त होने पर भी १९ प्रतिशत तक वोट काट लेते हैं अन्य दलों के उम्मीदवार

वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव में टीकमगढ़ में निर्दलीय व अन्य ने 15.73 फीसदी वोट पाएवर्ष 2014 में खजुराहो लोकसभा चुनाव में निर्दलीय व अन्य ने 18.93 फीसदी वोट खींचे

छतरपुरMay 03, 2019 / 07:30 pm

Dharmendra Singh

Lok Sabha elections 2019

छतरपुर। लोकसभा चुनाव में भले ही निर्दलीय व अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाती है। लेकिन ये उम्मीदवार डाले गए मत का 19 फीसदी तक पा जाते हैं। चुनाव जीतने वाली पार्टी के उम्मीदवार और निकटतम उम्मीदवार के अलावा सभी उम्मीदवार अपनी जमानत तो नहीं बचा पाते हैं, लेकिन वोट काटू जरुर साबित होते हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में खजुराहो सीट से भाजपा के उम्मीदवार नागेन्द्र सिंह को कुल पड़े मतों में से 54.81 फीसदी मत मिले, वहीं निकटतम उम्मीदवार कांग्रेस के राजा पटेरिया को 26.25 फीसदी वोट ही मिले। 5 निर्दलीय समेत सपा-बसपा व अन्य दलों के उम्मीदवारों ने 18.93 फीसदी वोट हासिल किए थे। वहीं, टीकमगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ. वीरेन्द्र कुमार को कुल पड़े मतों में से 55.93 फीसदी और कांग्रेस के कमलेश वर्मा को 28.33 फीसदी मत मिले। वहीं निर्दलीय, सपा-बसपा और अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों ने 15.73 फीसदी मत पाए।
ये रही खजुराहो सीट की स्थिति
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में खजुराहो सीट से 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे। 50.89 प्रतिशत वोटरों ने ही मत डाले। जिसमें भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों की बीच जीत-हार तय हुई, लेकिन 5 निर्दलीय व सपा-बसपा समेत अन्य छोटे दलों के उम्मीदवारों ने 18.93 फीसदी वोट झटक लिए। हांलाकि इन सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई, लेकिन फिर भी इन्होंने डाले गए मतों का एक बड़ा हिस्सा पा लिया। बसपा के रामलखन सिंह ने 6.97 प्रतिशत, सपा के सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा ने 4.62 फीसदी, निर्दलीय रामनाथ लोधी ने 1.60, श्रीधर खरे ने 1.27, जयंत प्रताप सिंह ने 0.68, अमेन्द्र कुमार शर्मा 0.47, अनवर खान ने 0.40 फीसदी वोट हासिल किए। वहीं, 0.46 प्रतिशत यानि 7878 मत नोटा पर पड़े।
ये रही टीकमगढ़ सीट की स्थिति
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में टीकमगढ़ लोकसभा सीट से 13 उम्मीदवार चुनाव लड़े। 49.47 फीसदी मतदाताओं ने ही मतदान में हिस्सा लिया। इस सीट पर भी भाजपा और कांग्रेस के बीच जीत-हार की फाइट हुई। लेकिन सपा-बसपा और 6 निर्दलीय उम्मीदवारों समेत अन्य दलों के उम्मीदवारों ने कुल मत प्रतिशत का 15.73 फीसदी हिस्सा झटक लिया। बसपा के सेवकराम अहिरवार को 3.17, सपा के अम्बेश कुमारी अहिरवार 6.28, निर्दलीय गिरधारी लाल कोरी को 0.69,लखनलाल चढ़ार को 0.60, भगवान दास वंशकार को 0.58, चतुर्भुज स्नेही को 0.53 शीलचंद्र अहिरवार को 0.51, गणेश कुमार को 0.29 फीसदी वोट मिले। वहीं नोटा पर 0.66 फीसदी यानि 10055 वोट पड़े।
 

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.