script23 संक्रमित मिले, 60 ने कोरोना को दी मात, इलाज के दौरान तीन ने तोड़ा दम | 23 found infected, 60 beat Corona, three succumbed during treatment | Patrika News

23 संक्रमित मिले, 60 ने कोरोना को दी मात, इलाज के दौरान तीन ने तोड़ा दम

locationछतरपुरPublished: May 18, 2021 07:57:38 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या हुई 303

अब एक्टिव केसों की संख्या हुई 303

अब एक्टिव केसों की संख्या हुई 303

छतरपुर। जिले में कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। मंगलवार को 392 सैंपल में 23 नए संक्रमित मिले हैं। आरटीपीसीआर के 136 सैंपल में 21 और एंटीजन किट से 256 सैंपल की जांच में 2 पॉजिटिव मिले हैं। मंगलवार को मिले 23 संक्रमितों समेत अब कुल पॉजिटिवों की संख्या 9580 हो गई है, जिसमें से केवल 303 केस एक्टिव हैं। एक्टिव केस वाले 185 मरीज होम आइसोलेशन और 101 मरीज आइसोलेशन वार्ड व कोविड केयर सेंटर में इलाजरत हैं। वहीं, मंगलवार को सीएमएचओ ऑफिस से जारी हेल्थ बुलेटिन में तीन मरीजों की मौत दर्शाई गई है। बड़ामलहरा में 56 वर्षीय स्वास्थकर्मी और बरकोहां निवासी 75 साल के बुजुर्ग व लवकुशनगर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में कोविड संक्रमण से अबतक 136 लोगों की जान गई है।

378 सैंपल भेजे
जिले से मंगलवार को 378 सैंपल जांच के लिए सागर भेजे गए हैं। जिनकी जांच रिपोर्ट बुधवार को आएगी। जिले में अबतक कुल 1 लाख 4 हजार 38 सैंपल लिए गए, जिसमें से 9580 सैंपल पॉजिटिव और 93545 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। जबकि 535 सैंपल विभिन्न कारणों से रिजेक्ट हुए हैं। जिले में सबसे ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए हैं, जिनकी संख्या अब 7709 हो गई है। मंगलवार को जिले के 60 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। 56 मरीज होम आइसोलेशन से और 4 मरीज जिला अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। जिले में अबतक कुल 9141 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो