script266 सैंपल की जांच में 8 पॉजिटिव मिले, अब गांवों में भी मिल रहे संक्रमित | 266 samples found, 8 positive, now infected in villages | Patrika News

266 सैंपल की जांच में 8 पॉजिटिव मिले, अब गांवों में भी मिल रहे संक्रमित

locationछतरपुरPublished: Nov 28, 2020 09:27:16 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

कुल पॉजिटिव हुए 1769, 102 केस एक्टिवभोपाल से 2 मरीजों समेत 5 हुए डिस्चार्ज

covid-19 update

covid-19 update

छतरपुर। शनिवार को आई 266 सैंपल की जांच में 8 लोग संक्रमित पाए गए हैं। बीएमसी से आई 116 रिपोर्ट में 5 संक्रमितों की पहचान हुई है। वहीं, एंटीजन किट से 150 सैंपल की जांच में 3 पॉजिटिव मिले हैं। बीएमसी की रिपोर्ट में छतरपुर शहर के सर्किट हाउस के पीछे 68 वर्ष के बुजुर्ग व 61 वर्ष की बुजुर्ग महिला पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, सागर रोड पर 38 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा टपरा ललार गांव में 22 साल की युवती और खजुराहो के सेवाग्राम में 60 साल के बुजुर्ग संक्रमित मिले हैं। वहीं, एंटीजन किट से हुई जांच में खजुराहो की विद्याधर कॉलोनी में 42 साल की महिला, कुर्राहा में 28 साल की युवती और मऊसहानियां में 72 साल के बुजुर्ग संक्रमित पाए गए हैं।
एक्टिव केस बने हुए हैं 100 के ऊपर
जिले में एक्टिव केस लगातार 100 के ऊपर बने हुए हैं। शनिवार को पाए 8 पॉजिटिवों समेत जिले में एक्टिव केस की संख्या 102 हो गई है। जिसमें से 77 मरीजों का होमआइसोलशन में इलाज चल रहा है। वहीं, शनिवार को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए 3 मरीजों समेत कुल 12 लोगों का जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड व कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है। जिले में अबतक कुल 1769 पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले से अबतक कुल 46988 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है, जिसमें से 44677 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
भोपाल से 2 मरीज डिस्चार्ज
शनिवार को भोपाल में इलाज करा रहे दो मरीज और छतरपुर में होमआइसोलेशन पर इलाजरत 3 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अबतक कुल 1636 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं। संक्रमितों की पहचान के लिए जिले में थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई जा रही है। शनिवार को 291 लोगों की स्क्रीनिंग समेत अबतक कुल 4 लाख 98 हजार 438 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है। वहीं, ऑपरेशन पहचान के तहत शनिवार को सर्दी-खांसी और बुखार के 40 मरीजों की पहचान हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो