script294 सैंपल में 5 मिले नए संक्रमित, 8 ठीक होने पर हुए डिस्चार्ज | 294 samples found 5 new infected, 8 recovered and discharge | Patrika News

294 सैंपल में 5 मिले नए संक्रमित, 8 ठीक होने पर हुए डिस्चार्ज

locationछतरपुरPublished: Oct 23, 2020 08:54:18 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

तमराई मोहल्ला में फिर से निकलने लगे पॉजिटिवअब जिले में 67 केस एक्टिव

covid-19 update

covid-19 update

छतरपुर। शुक्रवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से आई 141 सैंपल रिपोर्ट में 3 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। वहीं, एंटीजन किट से 153 सैंपल की जांच में भी दो नए पॉजिटिवों की पहचान हुई है। बीएमसी से आई रिपोर्ट में तमराई मोहल्ले में पॉजिटिव की पहचान हुई है। तमराई मोहल्ले में 40 साल के व्यक्ति में संक्रमण पाया गया है। वहीं, चंदला के वार्ड नंबर 9 में 45 साल की महिला और नौगांव के बिलहरी में 42 साल के पुरुष में संक्रमण पाया गया है। जबकि एंटीजन किट से जांच में राजनगर की सिंचाई कॉलोनी में 45 साल की महिला और हरपालपुर में 56 साल के व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में पॉजिटिवों की संख्या अब 1463 हो गई है।
83 सैंपल भेजे गए
जिले में सैंपलिंग की रफ्तार कम हो गई है। शासन के निर्देश के मुताबिक रोजाना 400 सैंपल लिए जाने हैं, लेकिन शुक्रवार को जिले से 83 सैंपल लेकर बीएमसी भेजे गए हैं। जिनकी रिपोर्ट शनिवार को आएगी। जिले से अबतक कुल 35121 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें से 357 सैंपल विभिन्न कारणों से रिजेक्ट हुए हैं, वहीं, 33220 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 1463 पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से अब केवल 67 केस एक्टिव हैं।
आइसोलेशन वार्ड से 2 समेत 8 मरीज डिस्चार्ज
जिले के 8 कोरोना मरीजों को 23 अक्टूबर को डिस्चार्ज किया गया है। आज जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से 2 और 6 मरीज होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किये गए हैं। अब तक 1367 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अबतक 249 मरीज होम आइसोलेशन पर रखे गए जिसमें से अब केवल 29 मरीज ही आइसोलेशन में हैं, बाकी ठीक होने पर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, 28 मरीजों का आइसोलेशन वार्ड में इलाज किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो