प्राचार्य डा. अंगद सिंह दोहरे ने बताया कि अभी भवन के 6 कक्ष बनाए जा रहे हैं। जिसमें कक्षा, स्टाफ रूम, प्राचार्य कक्ष और छात्र-छात्राओं के लिए प्रथक से टायलेट का निर्माण हो रहा है। नए भवन में लिफ्ट भी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस भवन के ऊपर दूसरी मंजिल के लिए भोपाल विकास प्राधिकरण ने 2 करोड़ 92 लाख 77 हजार 407 रुपये का एस्टीमेट दिया है। जिसे हमने अपने प्रस्ताव और मांग पत्र के साथ उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव व आयुक्त को 4 मार्च को भेजा है। एक स्मरण पत्र भी भेजा है।
क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा के माध्यम से इस भवन को विशाल रूप देने के प्रयास लगातार जारी हैं। राजनगर और चंदला विधायक ने भी उच्च शिक्षामंत्री को इस संबंध में पत्र भेजे हैं। इसकी जल्दी स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। उनका कहना है कि यहां ये भी बता दें कालेज के नवीन भवन निर्माण के लिए छात्र नेता नितिन रिछारिया के नेतृत्व में छात्रों ने कई आंदोलन, धरना, प्रदर्शन किए। अंतत: उनकी लड़ाई सफल हुई।