script3 महीने के बच्चे ने जीती कोरोना से जंग | 3-month-old child wins battle with Corona | Patrika News

3 महीने के बच्चे ने जीती कोरोना से जंग

locationछतरपुरPublished: Jul 31, 2020 11:43:00 pm

खजुराहो के कोविड सेंटर में एक साथ 3 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज
 

3-month-old child wins battle with Corona

3-month-old child wins battle with Corona

छतरपुर . खजुराहो के जैन मंदिर मार्ग पर स्थित बालाजी मैरिज गार्डन में बने कोविड केयर सेंटर में एक साथ तीन मरीज डिस्चाज4 किए गए। जिन्हें एसडीएम राजनगर पीयूष भट्ट की मौजूदगी में माला पहनाकर रवाना किया गया।
डिस्चार्ज किए गए मरीजों में तीन महीने का बच्चा भी शामिल है। कोविड नोडल अधिकारी डॉ.विनीत शर्मा के अनुसार ये सभी अभी एक हफ्ते राजनगर के कन्या क्षात्रावास में आइसोलेसन सेंटर में क्वारन्टीन रहेगें। इसके बाद सभी लोग अपने घर लौट सकेगें। इन मरीजों में पवन नगर स्थित एक बच्चे के साथ दूल्हादेव के पास खजुराहो तथा ग्राम नहदौरा का मरीज शामिल है। गौरतलब है कि अभी तक खजुराहो एवं आसपास के 9 कोरोना मरीज थे,जिसमें 7 लोग ठीक चुके है, 2 लोग अभी भी खजुराहो के कोविड केयर सेंटर में अपना इलाज करवा रहे है।
लवकुशनगर. एक ओर जहां लवकुशनगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है, वहीं लवकुशनगर में कोरोना से संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होना भी निरंतर जारी है। शुक्रवार की दोपहर कोविड केयर सेंटर लवकुशनगर से बीएमओ डॉ. एसपी शाक्यवार द्वारा चार संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य में पूर्ण सुधार होने से उन्हें क्वारंटाइन सेंटर लवकुशनगर से डिस्चार्ज कर दिया गया और 7 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन होने की सलाह दी। लवकुशनगर के वार्ड क्रमांक 9 निवासी चतुर्वेदी परिवार की 90 वर्षीय वृद्ध महिला व करीब 16 वर्षीय पुत्र, वार्ड क्रमांक 2 निवासी एक श्रीवास्तव परिवार के व्यक्ति और वार्ड क्रमांक 5 निवासी रेडीमेड कपड़ा व्यापारी की पत्नी संक्रामक महामारी कोरोना को मात देकर अपने अपने घर वापस लौट आए हैं। लवकुशनगर में अभी 5 एक्टिव कोरोना मरीज और बचे हैं। लवकुशनगर बीएमओ डॉ. एसपी शाक्यवार ने चारों डिस्चार्ज हुए मरीजों को डिस्चार्ज पत्र व पुष्प गुच्छ देकर डिस्चार्ज किया। लवकुशनगर क्षेत्र के 19 सस्पेक्टेड लोगों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो