नोएडा में मिला 30 हजार का पुरस्कार
120 साइंस प्रोजेक्ट्स में तीसरे स्थान पर रहे आदित्य

छतरपुर. छतरपुर के आदित्य शिवहरे के द्वारा बनाए गए साइंस प्रोजेक्ट को ग्रेटर नोएडा में आईआईएलएम यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित नेशनल साइंस कॉर्निवाल 2020 में तीसरा स्थान हासिल हुआ है। इस प्रतिस्पर्धा में देश के विभिन्न हिस्सों से 120 बाल वैज्ञानिकों ने अपने साइंस प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए थे। आदित्य को तीसरे स्थान पर चुना गया और उन्हें ट्रॉफी के साथ 30 हजार रूपए का पुरस्कार भी दिया गया है।
गौरतलब है कि आदित्य ने लगभग एक साल पहले बिजली ट्रांसमिशन का एक ऐसा प्रोजेक्ट तैयार किया था, जिसके माध्यम से बिजली का स्थानांतरण एक स्थान से दूसरे स्थान तक बगैर तारों के किया जा सकता है और विद्युत की इस सप्लाई के दौरान करंट भी नहीं लगता।
इस शॉकलेस एवं वायरलैस इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन टॉवर के माध्यम से अब तक आदित्य 60 मीटर तक बगैर वायर के बिजली सप्लाई का प्रदर्शन कर चुके हैं। छतरपुर के नारायणपुरा रोड पर रहने वाले आदित्य की यह सफलता छतरपुर को गौरवांन्वित कर रही है। शीलिंग पब्लिक स्कूल में पढऩे वाले छात्र आदित्य ने कहा कि वे इस प्रोत्साहन से लगातार अपने प्रोजेक्ट का विस्तार करते रहेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Chhatarpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज