script303 पॉजिटिव मिले, स्वस्थ होने पर 136 डिस्चार्ज | 303 positives, 136 discharges on recovery | Patrika News
छतरपुर

303 पॉजिटिव मिले, स्वस्थ होने पर 136 डिस्चार्ज

जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दो की मौत

छतरपुरApr 19, 2021 / 08:44 pm

Dharmendra Singh

जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दो की मौत

जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दो की मौत

छतरपुर। सोमवार को जिले में 303 पॉजिटिव पाए गए। दोपहर को 400 सैंपल की रिपोर्ट बीएमसी सागर से आई, जिसमें 245 नए पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, देर शाम आई एंटीजन किट की जांच में 58 संक्रमित मिले। जिले में कुल पॉजिटिवों की संख्या अब 4091 हो गई है, वहीं सोमवार को स्वस्थ होने पर 136 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या अब 1141 हो गई है। जिसमें से 1039 मरीज होम आइसोलेशन में और 98 मरीज आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं। जिले के 2904 मरीजों ने अबतक कोरोना को मात दी है। वहीं, रविवार की रात इलाज के दौरान शुक्लाना मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय महिला की जिला अस्पताल में रविवार की रात 9.10 बजे मौत हुई है। वहीं, सोमवार को गल्ला मंड़ी निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति की सुबह 3.30 बजे कोविड संक्रमण से मौत हो गई। जिले में अब मौत का आंकड़ा 48 हो गया है।
यहां मिले संक्रमित
बीएमसी से आई पहली रिपोर्ट में 156 संक्रमित पाए गए। ये संक्रमित छतरपुर शहर के देरी रोड, चेतगिरी कॉलोनी, मिशन हॉस्पिटल, नीलकंठ नगर, गल्ला मंड़ी, विश्वनाथ कॉलोनी, शांति नगर, नरसिंगगढ़ पुरवा, सागर रोड, बेनीगंज मोहल्ला, सीताराम कॉलोनी, ग्रीन एवेन्यू, हनुमान टौरिया के पास, पायल ढाबा के पीछे, पेप्टेक सिटी, किशोर सागर रोड, बंजरंग नगर, पंचवटी कॉलोनी, वृंदावन पुराम, गौरिहार के पहरा, ढड़ारी, नोगांव रोड, चौबे कॉलोनी, बगौता में पाए गए। वहीं, गौरिहार के चंद्रपुरा, नौगांव, घुवारा, सिविल हॉस्पिटल के पास नौगांव, गढ़ीमलहरा, अकौना राजनगर, राजनगर में पॉजिटिव मिले हैं। दूसरी रिपोर्ट में 89 संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें छतरपुर शहर के विश्वनाथ कॉलोनी, पेप्टेक टाउन, पुलिस लाइन, विश्वनाथ कॉलोनी, सीताराम कॉोलनी, नजर बाग, खेरी की देवी में नए पॉजिटिवों की पहचान हुई है। वहीं बंधा बड़ामलहरा, फुटवारी, गुलगंज, बिदजावर, पाय राजनगर, लवकुशनगर, चंदला, वीरेन्द्र कॉलोनी नौगांव, पॉलीटैक्निक कॉलोनी नौगांव समते नौगांव की अन्य कॉलोनियों में भी संक्रमित मिले है। एंटीजन किट से जांच में शहर व जिले के 58 संक्रमित मिले।
अब 978 सैंपल पेंडिंग
जिले से सोमवार को 397 सैंपल जांच के लिए बीएमसी भेजे गए। बीएमसी में अब जिले के 978 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है। जिले से अबतक कुल 86088 सैंपल भेजे गए, जिसमें से 4033 पॉजिटिव, 80648 निगेटिव पाए गए। जबकि सोमवार को 2 सैंपल समेत अबतक कुल 429 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं।

Home / Chhatarpur / 303 पॉजिटिव मिले, स्वस्थ होने पर 136 डिस्चार्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो