छतरपुर

कोरोना को मात देकर 318 हुए डिस्चार्ज, 280 संक्रमित मिले

जिले में अब एक्टिव केस 1216 हुए

छतरपुरApr 23, 2021 / 07:57 pm

Dharmendra Singh

1 मई से सभी को लगेगा टीका,एक्टिव केस 1132 हुए

छतरपुर। कोरोना संक्रमण के चलते मौत और नए-नए पॉजिटिव मिलने के बीच शुक्रवार को राहत की खबर भी आई। जिले के 318 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। जिले में अबतक कुल 3890 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, शुक्रवार को 423 सैंपल की रिपोर्ट बीएमसी से आई, जिसमें 196 संक्रमित पाए गए। जिले में अब कुल पॉजिटिवों की संख्या 5१६० हो गई है। जिसमें से 1132 केस एक्टिव हैं, जिसमें से 974 मरीजों का होम आइसोलेशन पर और 115 मरीज जिला अस्पताल में इलाजरत हैं।
यहां मिले संक्रमित
बीएमसी से शुक्रवार की दोपहर 19 अप्रेल के 423 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें 196 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। रिपोर्ट के मुताबिक छतरपुर शहर की शांति नगर कॉलोनी, मंशा देवी मंदिर के पास, मरिया माता मंदिर के पास चौबे कॉलोनी, नजर बाग, लोकनाथपुरम, पेप्टेक सिटी, बजरंगनगर, श्रीराम कॉलोनी, नरसिंहगढ़ पुरवा, ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी, नया मोह्ला, जिला अस्पताल, नरायणपुरा रोड,सीताराम कॉलोनी, महामाया शिक्षा महाविद्यालय के पास, संध्या विहार कॉलोनी, सरानी दरवाजा, सटई रोड, गोवर्धन टॉकीज के पास, शुक्लाना मोहल्ला, होमगार्ड ऑफिस के पीछे सटई रोड, चौबे कॉलोनी में नए पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, गौरिहार के चितहरी, पलटा, आमखेरा, निवारी, गणेश मंदिर के पास नौगांव, वार्ड 6,14,20,11 नौगांव , राजनगर के तकिया मोहल्ला, सेवाग्राम खजुराहो, पटेलपुरवा खजुराहो में संक्रमित मिले हैं। वहीं देर शाम आई एंटीजन किट की जांच रिपोर्ट में 84 पॉजिटिव मिले। शुक्रवार को जिले में 280 नए पॉजिटिव पाए गए।
अब 1809 सैंपल पेंडिंग
शुक्रवार को जिले से 409 सैंपल जांच के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर भेजे गए। जिले के अब 1809 सैंपल की रिपोर्ट बीएमसी में पेंडिंग है। जिले से कुल 89404 सैंपल लिए गए, जिसमें से 82079 निगेटिव पाए गए, 5076 पॉजिटिव और 1809 पेंङ्क्षडग हैं। वहीं शुक्रवार को 9 सैंपल रिजेक्ट भी हुए हैं, जिले के 440 सैंपल अब तक रिजेक्ट हुए हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.