जिला पंचायत के 12 व जनपद के 5 फॉर्म निरस्त
जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जीआर व प्रेक्षक मोहन सिंह ठाकुर द्वारा नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिला पंचायत के 12 नामांकन रद्द किए गए हैं। जिसमें छतरपुर के तीन, नौगांव-लवकुशनगर के 4-4 और बिजावर का 1 नामांकन शामिल है। इसी तरह जनपद पंचायत के राजनगर के 2, लवकुशनगर के 2, बड़ामलहरा का 1 फॉर्म समेत कुल 5 नामांकन निरस्त हुए हैं।
पंच के 274 नामांकन खारिज
फॉर्मो की जांच के दौरान सबसे ज्यादा पंच के 274 फॉर्म निरस्त किए गए हैं। जिसमें छतरपुर के 24, राजनगर में 80, बड़ामलहरा के 10, बकस्वाहा के 2, गौरिहार के 3, नौगांव के 123, लवकुशनगर के 30 और बिजावर के 2 फॉर्म शामिल हैं। इसी तरह सरपंच पद के 30 फॉर्म निरस्त हुए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा नौगांव क्षेत्र के 10, छतरपुर के 6, बड़ामलहरा के 2, बकस्वाहा के 1, बिजावर के 2 और लवकुशनगर के 5 फॉर्म निरस्त हुए हैं। पूरे जिले में केवलल सरपंच पद के लिए गौरिहार ही ऐसा क्षेत्र है, जहां एक भी नामांकन रद्द नहीं हुआ है।
फॉर्मो की जांच के दौरान सबसे ज्यादा पंच के 274 फॉर्म निरस्त किए गए हैं। जिसमें छतरपुर के 24, राजनगर में 80, बड़ामलहरा के 10, बकस्वाहा के 2, गौरिहार के 3, नौगांव के 123, लवकुशनगर के 30 और बिजावर के 2 फॉर्म शामिल हैं। इसी तरह सरपंच पद के 30 फॉर्म निरस्त हुए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा नौगांव क्षेत्र के 10, छतरपुर के 6, बड़ामलहरा के 2, बकस्वाहा के 1, बिजावर के 2 और लवकुशनगर के 5 फॉर्म निरस्त हुए हैं। पूरे जिले में केवलल सरपंच पद के लिए गौरिहार ही ऐसा क्षेत्र है, जहां एक भी नामांकन रद्द नहीं हुआ है।
पद संख्या फॉर्म जमा फॉर्म निरस्त नाम वापसी मैदान में बचे उम्मीदवार
जिला पंचायत 22 273 12 40 221
जनपद पंचायत 186 1497 05 140 1351
सरपंच 559 5915 30 987 4898
पंच 9508 11204 274 430 10534
जिला पंचायत 22 273 12 40 221
जनपद पंचायत 186 1497 05 140 1351
सरपंच 559 5915 30 987 4898
पंच 9508 11204 274 430 10534