script101 केन्द्रों पर 40 हजार लोगों को लगाया जाएगा कोविड टीका | 40 thousand people will be given Kovid vaccine at 101 centers | Patrika News

101 केन्द्रों पर 40 हजार लोगों को लगाया जाएगा कोविड टीका

locationछतरपुरPublished: Jul 25, 2021 07:33:41 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

अब तक का सबसे बड़ा टारगेट

अब तक का सबसे बड़ा टारगेट

अब तक का सबसे बड़ा टारगेट


छतरपुर। पिछले कुछ दिनों से चली आ रही वैक्सीन की कमी अब दूर हो गई है। पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिलने पर प्रशासन ने सोमवार को अब तक का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन की तैयारी की है। सोमवार को कुल 101 जगह वैक्सीनेशन किया जाएगा, जहां 40 हजार 180 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। 95 केन्द्रों पर कोविशिल्ड वैक्सीन के दोनों डोज और छह केन्द्रों पर को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा।
नौगांव में सबसे ज्यादा केन्द्र
सोमवार के वैक्सीनेशन के लिए नौगांव ब्लॉक में 24, राजनगर ब्लॉक में 14, बड़ामलहरा में 11. बक्स्वाहा में 8, छतरपुर शहर में 7, छतरपुर ग्रामीण में 7, गौरिहार ब्लॉक में 10, लवकुशनगर ब्लॉक में 8 और सटई ब्लॉक में 6 केन्द्रों पर टीका लगाया जाएगा। 95 सेंटरों पर 38830 लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगाया जाएगा। वहीं 6 केन्द्रों पर 1350 लोगों को को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा।
छतरपुर शहर में बढ़े सेंटर
सोमवार को छतरपुर शहर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01, राधाकृष्णन स्कूल सटई रोड, क्रिश्चियन इंग्लिश स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02, सरस्वती स्कूल गल्लामंड़ी, प्राथमिक शाला पठापुर रोड और विधि महाविद्यालय सागर रोड में वैक्सीन लगाई जाएगी।
66140 लोगों ने अब तक लगवाए दोनों डोज

जिले में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक केवल 66140 लोगों को ही दोनों डोज लगाए गए हैं। जबकि जिले में अब तक कुल 4 लाख 78 हजार 707 लोग टीकाकृत हुए हैं। जिसमें से 4 लाख 12 हजार 567 लोगों ने पहला डोज लगवाया है। आयु वर्ग के हिसाब से देखे तो 18 से 44 आयु वर्ग में 2 लाख 36 हजार 413 लोगों को टीका लगा है। वहीं 45 से 60 आयु के 1 लाख 38 हजार 281 लोगो ने टीका लगवाया है। जबकि 60 से अधिक आयु के 1 लाख 4 हजार 13 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो