script54 guests of the delegation were welcomed at Khajuraho Airport | बुंदेली परम्परा से हुआ शिष्टमण्डल के 54 मेहमानों का खजुराहो एयरपोर्ट पर स्वागत | Patrika News

बुंदेली परम्परा से हुआ शिष्टमण्डल के 54 मेहमानों का खजुराहो एयरपोर्ट पर स्वागत

locationछतरपुरPublished: Sep 21, 2023 11:32:25 am

Submitted by:

Dharmendra Singh

आज और कल शहरी निवेश बढ़ाने पर होगा मंथन
जीवंत होगी पाषण कला, बुंदेली संस्कृति की मिलेगी झलक, रनेह फाल से बरसेगी वसुधैव कुटुम्बकम की फुहार

जी-20 के शिष्टमंडल में आए मेहमानों का स्वागत करते हुए
जी-20 के शिष्टमंडल में आए मेहमानों का स्वागत करते हुए
छतरपुर. जी 20 के वित्त समूह की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए समूह देशों के प्रतिनिधिमंडल बुधवार को शाम 7.30 बजे खजुराहो विमानतल पहुंचे। विमानतल पहुंचने पर डेलीगेट्स का तिलक लगाकर और माला पहनाकर भारतीय पारंपरिक शैली से भव्य स्वागत किया गया। बुंदेली नर्तक कलाकारों के दल ने बधाई नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। डेलीगेट्स ने मनमोहक नृत्य का लुत्फ उठाया और ताली बजाकर कलाकारों की हौसला अफजाई की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.