scriptकोविड संक्रमण से 6 की मौत, 287 संक्रमित मिले, स्वस्थ होने पर 253 डिस्चार्ज | 6 killed by covid infection, 287 infected, 253 discharged on recovery | Patrika News

कोविड संक्रमण से 6 की मौत, 287 संक्रमित मिले, स्वस्थ होने पर 253 डिस्चार्ज

locationछतरपुरPublished: Apr 22, 2021 08:27:55 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

जिले में कोविड के एक्टिव केस की संख्या अब 1267 हुई

एक्टिव केस की संख्या अब 1151 हुई

एक्टिव केस की संख्या अब 1151 हुई

छतरपुर। गुरुवार को भी जिले में कोविड संक्रमण से 6 मौत हुई हैं। गुरुवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान खंदेवरा निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। ये 14 अप्रेल को पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं, नौगांव के 56 साल के व्यक्ति की भी मौत हुई है, जो 19 अप्रेल को पॉजिटिव पाए गए थे। छतरपुर शहर के बेनीगंज मोहल्ला निवासी 60 वर्षीय महिला का भी इलाज के दौरान संक्रमण से निधन हुआ है। प्रशासन के आकंडे में इन तीन की मौत दर्ज की गई है। गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में तीन मौत समेत अबतक 53 मौत का आंकड़ा जारी किया गया है। वहीं, श्मशान में नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल से 6 शवों का अंतिम संस्कार कराया गया। जिसमें संजय पिता लक्ष्मीनारायण अग्रवाल निवासी चेतगिरी कॉलोनी, राममिलन पुत्र दुर्गा प्रसाद तिवारी निवासी चौबे कॉलोनी, भास्कर तिवारी पुत्र रामेश्वर तिवारी निवासी छतरपुर, रामसिंह परिहार तनय अयोध्या सिंह निवासी भगवां, प्रहलाद अग्रवाल तनय महेश प्रसाद निवासी नौगांव, रेखा खरे पत्नी राकेश खरे निवासी महल रोड छतरपुर का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत कराया गया। हालांकि सीएमएचओ कार्यालय में दर्ज कोरोना के मौत से जुड़े आंकड़ों में गुरुवार को सिर्फ तीन मौतें ही दर्ज की गई हैं।
एक साथ 253 हुए स्वस्थ
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना को मात देने की खुश खबर भी आ रही है। गुरुवार को जिले के 253 मरीजों ने संक्रमण को मात दी और डिस्चार्ज हुए हैं। जिले के 3572 मरीज अब तक कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, 1267 केस वर्तमान में एक्टिव हैं। एक्टिव मरीजों में 968 का होम आइसोलेशन और 135 का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जिले में अब तक कुल 3313 मरीजों को होम आइसोलेशन पर रखा गया। गुरुवार को 268 मरीजों को होमआइसोलेशन पर इलाज शुरु किया गया है।
यहां मिले संक्रमित
बीएमसी से 397 सैंपल की रिपोर्ट गुरुवार की दोपहर आई, जिसमें 171 संक्रमित पाए गए। जबकि देर शाम एंटीजन की रिपोर्ट में 116 संक्रमित पाए गए। गुरुवार को कुल 287 पॉजिटिव मिले हैं। ये संक्रमित छतरपुर शहर के रीजेन्सी होटल के पीछे, बजरंग नगर, वार्ड 19 सटई रोड, हनुमान टौरिया के पीछे, ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी, शांतिनगर कॉलोनी, सीताराम कॉलोनी, अंबेडकर नगर, पेप्टेक टाउन, राजनंदनीपुरम, महावीर कॉलोनी, लोकनाथ पुरम, सरानी दरवाजा, सिंचाई कॉलोनी, कृष्णप्रिया कॉलोनी, सीनिट कॉलोनी, अरजरिया मार्ग, पुरानी तहसील के पास, आरटीओ ऑफिस के पास, पेप्टेक सिटी, पुलिस लाइन, चेतगिरी कॉलोनी, किशोर सागर तालाब के पास, दीक्षित हॉस्पिटल, ताज कॉलोनी में पाए गए। वहीं खजुराहो के विद्याधर, रेलवे स्टेशन, आबादी विस्तार कॉलोनी, सिविल हॉस्पिटल नौगांव, जवाहर लाल कॉलोनी नौगांव, आर्मी कैंप के सामने नौगांव, अलीपुरा थाना, कुलदीप मैरिज हाउस के पास नौगांव, मैन मार्केट नौगांव, गौरिहार, गहबरा, रेवना, गढ़ी मलहरा में भी संक्रमित मिले हैं।
अब 1612 सैंपल पेंडिंग
जिले से गुरुवार को भेजे गए 497 सैंपल समेत अब 1612 सैंपल की रिपोर्ट बीएमसी में पेंडिंग है। जिले से अबतक कुल 88489 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से 81670 निगेटिव पाए गए, जबकि 4892 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। वहीं, अब तक विभिन्न कारणों से 431 सैंपल रिजेक्ट भी हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो