कोरोना से 7 अधिकारी-कर्मचारियों की मौत, 3 को मदद के लिए चुना गया, सहायता किसी को नहीं
छतरपुरPublished: Nov 09, 2022 04:09:50 pm
कोरोना योद्धा की मौत पर मिलने थे 50 लाख, डेढ साल बाद भी नहीं मिली फूटी कौड़ी
आम लोगों को भी नहीं मिल पाई आर्थिक सहायता


आम लोगों को भी नहीं मिल पाई सहायता
छतरपुर। जानलेवा कोरोना महामारी के दौरान आम जनता की हिफाजत में जिन कोरोना योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहूति दे दी उनकी मदद के लिए सरकार द्वारा किए गए वादे कोरी घोषणा साबित हो रहे हैं। इन कोरोना योद्धाओं को सरकार से फूटी कौड़ी नहीं मिली है। जिले में 7 कोरोना योद्धाओं की मौत के मामले सामने आए थे। इनमें से तीन लोगों को पात्रता नियमों के मुताबिक 50 लाख की सहायता हेतु चुना गया लेकिन इन तीन मृतकों के परिवारों को भी आज तक कोई सहायता नहीं मिली है।