script73 नए संक्रमित मिले, अब जिले में 161 केस एक्टिव | 73 new infected found, now 161 cases active in the district | Patrika News

73 नए संक्रमित मिले, अब जिले में 161 केस एक्टिव

locationछतरपुरPublished: Jan 11, 2022 08:41:59 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

7 और 8 जनवरी के 1344 सैंपल की आई रिपोर्ट

7 और 8 जनवरी के 1344 सैंपल की आई रिपोर्ट

7 और 8 जनवरी के 1344 सैंपल की आई रिपोर्ट


छतरपुर। मंगलवार को जिले के 1344 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें 76 नए संक्रमित पाए गए हैं। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस 161 हो गए हैं। मंगलवार को जिले में पॉजिटिविटी दर 5.76 प्रतिशत रही। 7 और 8 जनवरी के 1344 सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार को आई, जिसमें 1270 आरटीपीसीआर सैंपल और 74 एंटीनज किट सैंपल की जांच में आरटीपीसीआर के 76 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 100031 हो गई है। वहीं अब तक कुल 9682 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है।
यहां मिले संक्रमित
मंगलवार की सुबह आई रिपोर्ट में 27 पॉजिटिव पाए गए। जिसमें 11 छतरपुर, 10 राजनगर, 2 लवकुशनगर, 2 ईशानगर और 2 नौगांव में पॉजिटिव पाए गए। वहीं शाम को आई दूसरी रिपोर्ट में 49 पॉजिटिव पाए गए। जिसमें छतरपुर में 18, बिजावर में 14, नौगांव में 6 और बड़ामलहरा में 11 संक्रमित पाए गए।
हर जगह मिल रहे संक्रमित
मंगलवार की रिपोर्ट में छतरपुर शहर, सटई, ननौरा, गढ़ीमलहरा, बिजावर, दही बिजावर, झमटुली, शंकरगढ़, कचरा घुवारा, बड़ामलहरा में नए संक्रमित पाए गए हैं। कुछ संक्रमित संक्रमित के संपर्क वाले पाए गए हैं। वहीं कुछ नए संक्रमित भी मिले हैं। छतरपुर शहर में राधा कॉलोनी, बीड़ी कॉलोनी, चौबे कॉलोनी और नया मोहल्ला में नए भी संक्रमित मिले हैं।
राहत है कि ज्यादातर मरीज सामान्य लक्षणों वाले
कोरोना की तीसरी लहर पिछली दोनों लहरों के मुकाबले ज्यादा संक्रामक है। यह वायरस बहुत तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। यही वजह है कि हर रोज छतरपुर जिले में कोरोना के नए केस बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को एक बार फिर 76 नए मरीज सामने आए। इन्हें मिलाकर अब जिले में कोरोना के 161 एक्टिव केस हो चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि ज्यादातर मरीज कम लक्षणों वाले हैं इसलिए उन्हें अस्पताल नहीं लाना पड़ रहा है। 161 एक्टिव मरीजों में से सिर्फ एक गर्भवती महिला को ही जिला अस्पताल में रखा गया है शेष सभी मरीज घर पर ही आइसोलेट कर दिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो