script80 जोड़ों ने कबूल किया निकाह | 80 couples confessed to marriage | Patrika News

80 जोड़ों ने कबूल किया निकाह

locationछतरपुरPublished: Feb 14, 2019 06:55:06 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी का निकाह सम्मेलन सम्पन्न

80 जोड़ों ने कबूल किया निकाह

80 जोड़ों ने कबूल किया निकाह

छतरपुर। ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी का मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत 11वां निकाह सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में 80 जोड़ों ने निकाह कुबूल किया। नवविवाहित जोड़ों को कमेटी ने उपहार स्वरूप गृहस्थी का सामान भेंट किया। सम्मेलन में छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी सहित एसडीएम, जनपद सीईओ, समाजसेवी व गणमान्य नागरिकों ने शिरकत कर जोड़ों को आर्शीवाद दिया। कमेटी सचिव अनीस खान ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी 80 इज्तिमाई शादियां मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत गुरुवार को पुलिस लाइन रोड स्थित रजा हॉल में कराई गई। सम्मेलन में पहुंचे विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार बनते ही मुख्यमंत्री ने कमलनाथ ने सबसे पहले कन्यादान योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 51 हजार कर दिया और योजना का लाभ भी मिलने लगा है। गरीब कन्याओं का विवाह कमेटी कराती है उसके लिए वह बधाई के पात्र है। कमेटी के लिए सहयोग हर वर्ष की तरह बना रहेगा। महिला कांग्रेस अध्यक्ष स्मिता खरे ने कहा कि गरीब कन्याओं का विवाह कराना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है जो सराहनीय है। नवविवाहित जोड़ोंं को कमेटी द्वारा 46 नग सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की गई। जोड़ों को आर्शीवाद देने के लिए एसडीएम छतरपुर, जनपद सीईओ, सिटी कोतवाली प्रभारी सहित प्रशासनिक अमला, सदर अंजुमन सिट्टूभाईजान, समाजसेवी व गणमान्य नागरिक पहुंचे। अतिथियों का सदर हाजी जब्बार हुसैन व नायब सदर वकील अहमद सहित कमेटी ने इस्तकबाल किया। कार्यक्रम में मंच संचालन एडवोकेट जकी ने किया। सम्मेलन में सदर हाजी जब्बार हुसैन, नायब सदर वकील अहमद, सचिव अनीस खान, मुट्टन भाई, मोहम्मद इरशाद, अब्दुल कलाम, खलील, रईश, अली अहमद, अकरम, डॉ मुस्तफा, शेख मोहम्मद, रशीद, रफी मास्टर, पीर मोहम्मद, हाजी इस्माईल, हफीज अहमद, गफ्फार, डॉ खलील खान सहित अनेक लोग विशेष रूप से मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो