जिले में रबी फसल की 92 फीसदी बोबनी हुई, गेहूं का रकवा घटा
छतरपुरPublished: Dec 08, 2021 04:30:29 pm
कम पानी वाली जौ, अलसी, सरसों और मसूर का क्षेत्रफल दो गुना हुआ
इधर मांग की आधी खाद ही अब तक मिली, डीएपी के बाद यूरिया की समस्या


कम पानी वाली जौ, अलसी, सरसों और मसूर का क्षेत्रफल दो गुना हुआ
छतरपुर। जिले में रबी सीजन की 92 फीसदी बोबनी पूरी हो गई है। इस बार बारिश की कमी के चलते कम पानी की तिलहन फसलों का रकवा दोगुना बढ़ा है, जबकि गेहूं का रकबा 60 हजार हेक्टेयर घट गया है। वर्तमान सीजन में अह तक 2 लाख 10 हजार हेक्टेयर में गेहूं बोया गया है, जबकि पिछले साल 3 लाख हेेक्टेयर में गेहूं की बोबनी हुई थी। हालांकि कृषि जोत का कुल रकवा पिछले साल के टारगेट को पार कर गया है, वहीं 20 दिसंबर तक चलने वाली सीजन की बोबनी में कुछ और रकवा बढऩे की संभावना है। इधर, बोबनी के लिए परेशान रहे किसान अब यूरिया के लिए परेशान है, जिले में कुल मांग की आधी खाद ही उपलब्ध हो पाई है।