scriptचित्रकूट में ट्रक और जीप की भीषण भिड़ंत, छतरपुर के 6 की मौत, 5 घायल | A horrific collision between a truck and a jeep in Chitrakoot, 6 from Chhatarpur died, 5 injured | Patrika News
छतरपुर

चित्रकूट में ट्रक और जीप की भीषण भिड़ंत, छतरपुर के 6 की मौत, 5 घायल

शुक्रवार की सुबह उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिले में भीषण सडक़ हादसे में छतरपुर जिले के गुलगंज निवासी छह लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच गभीर घायल हुए हैं। हादसा जीप चालक को झपकी आने से हुआ।

छतरपुरDec 06, 2024 / 11:15 am

Dharmendra Singh

अस्पताल पहुंचे अधिकारी

छतरपुर. शुक्रवार की सुबह उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिले में भीषण सडक़ हादसे में छतरपुर जिले के गुलगंज निवासी छह लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच गभीर घायल हुए हैं। हादसा जीप चालक को झपकी आने से हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

छह की मौत और पांच घायल

चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में सुबह लगभग साढ़े पांच बजे रायपुरा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक और प्रयागराज से आ रही जीप की टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जीप में 11 लोग 42 वर्षीय जमुना अहिरवार पुत्र कामता, उसकी 40 वर्षीय पत्नी फुला, 18 वर्षीय पुत्र राज अहिरवार व 15 वर्षीय आकाश, 65 वर्षीय नन्हे, 45 वर्षीय हरिराम, 45 वर्षीय मोहन, 45 वर्षीय रामू, 50 वर्षीय मंगना व 48 वर्षीय राम स्वरुप यादव सहित एक अज्ञात बोलेरो में सवार थे। सभी निवासी कस्बा व थाना गुलगंज जिला छतरपुर के रहने वाले हैं। हादसे में नन्हे (65), हरिराम (45), मोहन (45), रामू (45), मांगना (65) और रामस्वरूप यादव की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, छतरपुर निवासी जमुना (42) पुत्र कामता, फुला (40) पत्नी जमुना, राज अहिरवार (18) पुत्र जमुना, आकाश (15) पुत्र जमुना और एक अज्ञात घायल हो गए।

गंभीर घायलों को प्रयागराज रेफर किया


घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा और पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। इसके बाद घायलों से मिलने जिला अस्पताल भी गए। एसपी अरुण सिंह ने बताया कि ट्रक और जीप की टक्कर में छह की मौत हो गई है। पांच घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जिन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है।

जीप में सवार थे 11 लोग


पांच घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जिन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है। जीप प्रयागराज से आ रही थी, जबकि ट्रक रायपुरा से आ रहा था। जीप में 11 लोग सवार थे। हादसे में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। चित्रकूट में हुए भीषण सडक़ हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं और घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करवाने के लिए कहा है।

Hindi News / Chhatarpur / चित्रकूट में ट्रक और जीप की भीषण भिड़ंत, छतरपुर के 6 की मौत, 5 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो