scriptकिसान से 20 हजार व अस्पताल में हितग्राही से 10 हजार रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल | A video of 20 thousand bribes from a farmer and 10 thousand from a ben | Patrika News

किसान से 20 हजार व अस्पताल में हितग्राही से 10 हजार रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल

locationछतरपुरPublished: Oct 04, 2019 01:21:39 am

भ्रष्टाचार चरम पर

किसान से 20 हजार व अस्पताल में हितग्राही से 10 हजार रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल

किसान से 20 हजार व अस्पताल में हितग्राही से 10 हजार रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल

छतरपुर . जिले में आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार के दो मामले एक ही दिन सामने आए हैं। एक वीडियो में किसानों से बंटवारा के नाम पर और दूसरे वीडियो में मरीज को योजना का लाभ दिलाने के लिए परिजन से रुपए लेने का वीडियो वायरल हुआ है।
राजनगर तहसील के क्षेत्र का एक कर्मचारी किसान से पैसे लेता दिखाई दे रहा है। हालांकि इस वीडियो की पत्रिका द्वारा पुष्टि नहीं की जा रही है। लेकिन यह दिनभर चर्चा का विषय बने रहे।

विधायक ने वापस कराए रुपए
बड़ामलहरा अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बिचौलिया बीएमओ के लिए एक हितग्राही से डीएनसी के 10 हजार रुपए लेते दिख रहा है। ग्राम सिजबा का रहने वाला यह व्यक्ति पहले अस्पताल में स्वीपर का काम करता था, जो अब बीएमओ के नाम पर वसूली कर रहा है। दो दिन पहले वायरल हुए वीडियो में भगवां गांव की रेखा विश्वकर्मा के ससुर से दलाल सतीश 10 हजार रुपए लेते दिख रहा है। इस घटना के बाद पीडि़ता के ससुर ने एसडीएम और विधायक से जनसुनवाई में इसकी शिकायत की। जिसके बाद अस्पताल में एसडीएम और विधायक प्रद्युम्न लोधी पहुंचे और पीडि़त के पैसे वापस कराए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो