सूदखोर से परेशान महिला ने खाया जहर, हालत स्थिर, 20 हजार के बदले में चुकाए 1 लाख रुपए
साहूकार ने महिला की गहने भी गिरवी रख लिया है।

छतरपुर. मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में सूदखोरी के मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने सूदखोरों से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की। दरअसल, सूदखोरों से परेशान एक महिला ने जहर खा लिया है। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। भगवा थाना क्षेत्र के फुटवारी गांव में रहने वाली कल्लन आदिवासी नाम की महिला ने गांव में ही रहने वाले एक साहूकार से खेती के लिए कर्ज लिया था।
आदिवासी ने बताया कि उसने गोविंद सिंह से 20 हजार नगद और फसल के लिए कुछ बीज लिया था, जिसके एवज में वह अब तक लगभग 1 लाख चुका चुकी है। इतना ही नहीं साहूकार ने महिला की गहने भी गिरवी रख लिया है।
महिला के पति कडोरी आदिवासी ने बताया कि साहूकार से खेती के लिए पैसा लिया था लेकिन उसका ब्याज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक हम लोग लाखों रुपए दे चुके हैं लेकिन साहूकार लगातार पैसों की मांग करता है। जिस कारण परेशान होकर पत्नी कल्लन ने जहर खा लिया।
मामले की जांच शुरू
वहीं, महिला द्वारा जहर खाने के बाद मामले में जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल महिला जिला अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज किया जा रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Chhatarpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज