आचार्य विद्या सागर का शरद पूर्णिमा पर धूमधाम से मनाया गया अवतरण दिवस
छतरपुरPublished: Oct 29, 2023 05:13:47 pm
जेल में कैदियों ने मुनिश्री से व्यसन व मांसाहार छोडऩे की ली प्रतिज्ञा
अपराध से जीवन में आती है तबाही- मुनिश्री


जेल में हुए प्रवचन
छतरपुर. आचार्य आर्जव सागर के शिष्य मुनि विलोक सागर व मुनि विबोध सागर के सानिध्य में संत आचार्य विद्यासागर महाराज का 78वां अवतरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नगर की जैन समाज ने विविध धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। जेल में मुनि के प्रेरक प्रवचन सुनकर कैदियों ने व्यसन और मांसाहार छोडऩे की प्रतिज्ञा ली।