गोविंदा की कार को चारों ओर से घेरे हुए उनके फैंस गोविंदा के साथ एक सेल्फी लेने को बेताब थे। आलम ये था कि, देखते ही देखते देर शाम को सड़क पर भारी जाम लग गया। चारों ओर से गोविंदा-गोविंदा की आवाजें गूंज रही थीं। कहीं कोई सीटी बजा रहा था, तो कोई गोविंदा के डायलॉग बोल रहा था। अधिकतर लोगों के हाथों में मोबाइल फोन थे, जिनका कैमरा ऑन था और वो गोंविंदा से रिक्वेस्ट कर रहे थे कि, वो कार से बाहर आााकरा उनके साथ एक सेल्फी दें। इतनी भीड़ देखकर शायद गोविंदा भी कार से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे।
जब गोविंदा ने फैंस के साथ ली सेल्फी, देखें वीडियो...
बता दें कि, आयोजन से निकलकर गोविंदा अपनी गाड़ी से होटल के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान शहर के पाहिल वाटिका के सामने कई लोगों की भीड़ ने चारों और से उनकी गाड़ी को घेर लिया। गोविंदा की कार बुरी तरह फंसी हुई थी। कार ड्राइवर काफी देर तक लोगों को हटाने के लिए हॉर्न बजाता रहा। लेकि, फैंस पर गोविंदा की दीवानगी ऐसी थी कि, वो किसी शर्त पर कार के सामने से हटने को तैयार नहीं थे। इस दौरान लंबा जाम लगने के कारण सड़क की आवाजाही भी प्रभावित हो गई थी। चारों ओर से हॉर्न बजने की आवाजे सड़क पर सुनाई दे रही थीं। जाम के हालात लगातार बिगड़ते देख आखिरकार गोविंदा अपनी कार से नीचे उतरे और कुछ फैंस के साथ सेल्फी भी खिचाई। साथ ही, लोगों से पीछे हटने की रिक्वेस्ट की तब कहीं जाकर गोविंदा की कार वहां से निकल सकी और ट्रैफिक व्यवस्था बहाल हो सकी।
पढ़ें ये खास खबर- सिंधिया का ऐतिहासिक स्वागत, 80 क्विंटल फूलों की बारिश, भाजपा ने जलाए 10 लाख के पटाखे
गोविंदा ने किया 7वें खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फैस्टिवल का शुभारंभ
बता दें कि, अभिनेता गोविंदा विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए रविवार शाम प्रस्तुति देने पहुंचे थे। 11 दिसंबर तक चलने वाले फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ गोविंदा ने ही किया। आयोजन के दौरान गोविंदा ने लोगों का जमकर मनोरंजन किया। स्टेज से अपनी फिल्मों के डायलॉग और डांस की प्रस्तुति के जरिए गोविंदा ने खूब तालियां बटोरी। साथ ही, जमकर डांस भी किया। यहां उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया।
पढ़ें ये खास खबर- हर स्तर पर लापरवाही : 10 दिन में 6 पॉजिटिव, सैंपलिंग के लिए सेंटर नहीं बढ़े, रात में नहीं होती RTPCR
कार्यक्रम में शामिल हुई ये हस्तियां
खजुराहो के पाहिल वाटिका परिसर के मुक्ताकाशी मंच पर खजुराहो फिल्म महोत्सव का आयोजन है, जिसमें प्रसिद्ध खलनायक तथा फिल्म अभिनेता दिलीप ताहिल, सुश्मिता मुखर्जी समेत अन्य फिल्मी कलाकार मौजूद रहे। कार्यक्रम में बुलगारिया के उपराजदूत इलियो डिको, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, संत आनंद गिरी, गजेंद्रनाथ महाराज, एसडीएम राजनगर डीपी द्विवेदी, एसडीओपी खजुराहो मनमोहन बघेल तथा सीएमओ बसंत चतुर्वेदी का सम्मान किया गया।