रेलगाड़ी संख्या 19666 उदयपुर-खजुराहो उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर की ओर से 1 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक और स्लीपर श्रेणी का एक कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा। इसी तरह दूसरी ओर से चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 19665 खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस में 3 जुलाई 2022 से 2 अगस्त 2022 तक खजुराहो की ओर से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक और स्लीपर श्रेणी का एक कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा।
इधर, प्रयागराज से चलकर डॉ. आंबेडकर नगर जाने वाली प्रयागराज-डॉ अंाबेडकर नगर एक्सप्रेस में एक एसी कोच बढ़ाया गया है। उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज-डॉ अंाबेडकर नगर एक्सप्रेस में भी एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच बढ़ाया गया है। यह कोच 1 जुलाई को प्रयागराज से आने वाली ट्रेन में एवं 2 जुलाई को अंबेडकर नगर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में लगाया गया है, हालांकि यह व्यवस्था अस्थाई रहेगी। मांग के अनुसार ट्रेन में अतिरिक्त बोगी के संचालन का निर्णय लिया जाएगा। यात्रियों की सुविधाओं के लिए मंडल लगातार कवायद कर रहा है।