140 स्कूलों पहुंचा फर्नीचर
डीपीसी एएस पांडेय ने बताया कि जिले के 8 विकास खंडों में 341 शासकीय माध्यमिक स्कूल हैं। जिसमें से 140 माध्यमिक स्कूलों को शिक्षा विभाग ने नया फर्नीचर उपलब्ध करा दिया है। इससे इन स्कूलों के 14 हजार 190 छात्रों को बैठने के लिए फर्नीचर उपलब्ध हो गया है। अब जिले के 39 माध्यमिक स्कूलों के लिए फर्नीचर आ रहा है। जिससे जिले के 2 हजार 535 छात्रों को बैठने की सुविधा उपलब्ध होगी। अभी उन स्कूलों को फर्नीचर दिया जा रहा है, जिसका परीक्षा परिणाम अच्छा है। साथ ही छात्रों की अगले सप्ताह इन स्कूलों में संख्या अधिक है। आगामी दिनों में कम छात्र संख्या वाले माध्यमिक स्कूलों को भी यह फर्नीचर उपलब्ध कराया जाएगा।
परिणाम सुधारने कमजोर छात्रों पर फोकस
नैगुवां माध्यमिक स्कूल के प्रधानअध्यापक अरविंद चौरसिया बताते हैं कि परीक्षा परिणाम में सुधार लाने के लिए वे शिक्षकों के माध्यम से कमजोर छात्रों का चयन करते हैं। इसके बाद उन छात्रों को एक घंटे की अतिरिक्त कक्षा लगाकर पढ़ाते हैं। जिससे कमजोर छात्र होशियार हो जाता है और परीक्षा परिणाम अच्छा आता है। माध्यमिक स्कूल खजवा, घुवारा, गौरिहार, इमलिया, हलवानी, सड़वा, बेडऱी, कुरैला सहित 140 स्कूलों में जिले के 8 विकासखंडों के माध्यमिक स्कूल में नया फर्नीचर पहुंच चुका है।
इन स्कूलों को और दिए जा रहे फर्नीचर
जिन शासकीय स्कूलों को नया फर्नीचर देने की प्रक्रिया चल रही है, उनमें शाासकीय माध्यमिक स्कूल मडिय़ा बुजुर्ग, छायन, अजीतपुर, मड्डयन, धरमपुरा, जुझारपुरा, रैपुरा, पवैथर, शिवराजपुर, सैयराशेख, धौर्य, धरमपुर, कीरतपुर, कुसमड़, ऐरोरा, चंद्रपुरा, मोली लाल का पुरव, भड़ाटोर, कदवारा, हाजीपुर, शाहपुर, सूरजपुरा खुर्द, घोघरा, जुरवानी, मदनीवार, हिनौता, नैगुवां, नदीता, हतना, नागदा, चुखेटा, लहदरा, मुड़ार, राजपुरा, रामपुर, सिरौंजखेरा, चंदवारा और नेहरा शामिल है।