scriptआर्ट में 73, साइंस में 85 और कॉमर्स में 70 प्रतिशत अंकों पर मिला एडमिशन | Admission for 73 in arts, 85 in science and 70 in commerce | Patrika News

आर्ट में 73, साइंस में 85 और कॉमर्स में 70 प्रतिशत अंकों पर मिला एडमिशन

locationछतरपुरPublished: Sep 24, 2020 08:58:32 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

कॉलेज लेवल कांउसलिंग के पहले चरण की मेरिट जारी, 29 सिंतबर तक जमा होगी फीसकला संकाय से स्नातक में सबसे ज्यादा छात्र-छात्राओं ने लिया एडमिशन

college admission 2020-21

college admission 2020-21

छतरपुर। कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) के पहले राउंड की मेरिट सूची गुरुवार को जारी की गई। मेरिट सूची के मुताबिक सामान्य वर्ग में सबसे हाई मेरिट आर्ट विषय से स्नातक में प्रवेश के लिए गई है। आर्ट में सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं की मेरिट 73.8 फीसदी गई है। वहीं ओबीसी कैटेगिरी के छात्र-छात्राओं की मेरिट 73.2 प्रतिशत, अनूसूचित जाति वर्ग की मेरिट 68.8 और अनूसूचित जनजाति वर्ग की मेरिट 41.6 फीसदी तक गई है। महाराजा कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में कला संकाय में पहले राउंड में 213 छात्र-छात्राओं को एडमिशन दिया गया है। शासन के निर्देशानुसार आरक्षण रोस्टर के तहत मेरिट सूची जारी की गई है।
कॉमर्स में 46 को मिला एडमिशन
कॉमर्स से स्नातक प्रथम वर्ष में 40 छात्र-छात्राओं को पहली मेरिट में शामिल किया गया है। जिसमें सामान्य वर्ग के लिए मेरिट 70 प्रतिशत, ओबीसी के लिए 67 प्रतिशत और एससी के लिए 49.2 प्रतिशत तक गई है। वहीं बीकॉम विथ सीए में 6 एडमिशन किए गए हैं। जिसमें सामान्य वर्ग के लिए मेरिट 90 प्रतिशत, ओबीसी के लिए 61.9 प्रतिशत और अनूसूचित जाति के लिए मेरिट 53 प्रतिशत गई है।
पीसीएम में सबसे ज्यादा हुए एडमिशन
साइंड साइड से स्नातक प्रथम वर्ष में छात्र-छात्राओं ने सबसे ज्यादा फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ विषय में एडमिशन लिए हैं। 81 छात्र-छात्राओं ने पीसीएम को चुना है। पीसीएम में सामान्य वर्ग की मेरिट 85 प्रतिशत, ओबीसी के लिए 76.2 प्रतिशत और एससी के लिए 54.4 प्रतिशत तक गई है। वहीं, बीसीजी ग्रुप में 22 छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लिया है, जिसमें सामान्य वर्ग की मेरिट 65 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग की मेरिट 62.2 प्रतिशत और एससी वर्ग के लिए मेरिट 53.2 प्रतिशत तक गई है। इसके साथ ही बीसीजेड संकाय में 53 छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लिया है, जिसमें सामान्य वर्ग की मेरिट 75.8, ओबीसी की 71.4, एससी की 56.4 और एसटी की मेरिट 52.6 प्रतिशत गई है। इसी तरह साइंस संकाय के अन्य विषयों की मेरिट सूची भी जारी की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो