scriptAfter a decade, the district will get water thrice a year from the Run | एक दशक बाद जिले को सालभर में तीन बार मिलेगा 1957 में बने रनगुंवा बांध से पानी | Patrika News

एक दशक बाद जिले को सालभर में तीन बार मिलेगा 1957 में बने रनगुंवा बांध से पानी

locationछतरपुरPublished: Sep 22, 2022 05:07:11 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

वर्ष 2009 के बाद पहली बार बांध में 57 फीसदी जलभराव
यूपी को 70 और एमपी के किसानों को मिलेगा 30 फीसदी पानी

केन नहर के जरिए मिलेगा पानी
केन नहर के जरिए मिलेगा पानी
छतरपुर. वर्ष 1957 में मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश के संयुक्त प्रयास से बना छतरपुर जिले का रनगुंवा बांध 2009 के बाद पहली बार 57 फीसदी तक भर गया है। इस साल जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 35.1 इंच तक पहुंच गया है। इसके साथ ही जिले के बाधों में जलभराव भी पहले से बेहतर हुआ है। रनगुंवा बांध में इस बार 57 फीसदी जलभराव होने से मध्यप्रदेश के हिस्से में मिलने वाले 30 फीसदी पानी और उत्तरप्रदेश के हिस्से में मिलने वाले 70 फीसदी पानी से किसानों को साल में तीन बार सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.