छतरपुर

विरोध के बाद प्रशासन ने कहा चिह्नित कर हटाया जाएगा अतिक्रमण

After the protest, the administration said that the encroachment will be removed by marking

छतरपुरJul 15, 2020 / 01:12 am

हामिद खान

After the protest, the administration said that the encroachment will be removed by marking

नौगांव . सोमवार की दोपहर राजस्व, नपा और पुलिस प्रशासन ने सामूहिक कार्रवाई करते नगर के दुकानों का अतिक्रमण हटाया, लेकिन न तो इसके पहले दुकानदारों को समय दिया गया न ही अतिक्रमण का चिंहाकन किया गया।
नाराज दुकानदार कार्रवाई के खिलाफ लामंबद हो गए। शाम 6 बजे के बाद अतिक्रमण मुहिम के खिलाफ आक्रोशित छोटे-बड़े दुकानदार लामबंद हो गए और अनपी दुकानें न खोलने का निर्णय लिया। इसके बाद टीकमगढ़ सांसद प्रतिनिधि धीरेन्द्र शिवहरे के साथ दुकानदार एसडीएम कार्यालय पहुंचे।
लगभग दो घंटे की चर्चा के बाद एसडीएम विनय द्विेदी रक्षाबंधन त्यौहार निकल जाने के बाद अतिक्रमण का चिंहाकन करके ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
शोसल मीडिया पर हुए क मेंट: नगर के कांग्रेस नगर अध्यक्ष शिवानंद तिवारी व युवक कांग्रेस के अभय तिवारी एवं भाजापा के पूर्व पार्षद के अलावा नगर के अन्य लोगो ने सोमवार को अतिक्रमण हटाने के तरीके को लेकर आलोचना की। कुछ लोगों ने तहसील में पदस्थ पटवारी के घर के बाहर किए गए अतिक्रमण की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करने की बात कही गई।

Home / Chhatarpur / विरोध के बाद प्रशासन ने कहा चिह्नित कर हटाया जाएगा अतिक्रमण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.