scriptअग्रवाल समाज ने किया प्रतिभाओं और समाजसेवियों का सम्मान | Agrawal Samaj honored talents and social workers | Patrika News

अग्रवाल समाज ने किया प्रतिभाओं और समाजसेवियों का सम्मान

locationछतरपुरPublished: Oct 17, 2021 06:33:49 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

कमजोर की मदद के लिए धन की कोई कमी नहीं

 कमजोर की मदद के लिए धन की कोई कमी नहीं

कमजोर की मदद के लिए धन की कोई कमी नहीं


छतरपुर। मां महालक्ष्मी मंदिर में रविवार को अग्रवाल समाज का दशहरा मिलन, पुरस्कार वितरण, सम्मान समारोह एवं सामाजिक समरसता भोज का आयोजन किया गया। समारोह में अतिथि के रूप में अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल, संरक्षक हरिप्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, अग्रसेन सेवाश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष जयनारायण अग्रवाल, वृक्ष मित्र डॉ राजेश अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार श्याम किशोर अग्रवाल, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, अग्रसेन महिला समिति की संरक्षक इंदु अग्रवाल, अध्यक्ष सरिता अग्रवाल तथा बड़ामलहरा अध्यक्ष भरतलाल अग्रवाल मंचासीन थे।
समिति द्वारा छवि पुत्री सीताराम निवासी बड़ामलहरा को 88 प्रतिशत अंक से 12 वीं उत्तीर्ण करने पर उच्च शिक्षा के लिए 25 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसी तरह प्रतिभा पत्नी स्व प्रदीप अग्रवाल निवासी टटम को कोष द्वारा एक लाख 1 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि करीब 5 लाख रुपए से महिला का भवन निर्माण कराया जाएगा। कोष में जयनारायण अग्रवाल जय भैया ने प्रतिवर्ष 1 लाख, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष अग्रवाल 51 हजार, पंकज अग्रवाल संटू 31 हजार, भगवत अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, चौबे चौधरी ने 21 हजार रुपए सालाना देने की घोषणा की है।

प्रतिभाओं को मिला सम्मान
इस अवसर पर कमल अग्रवाल स्मृति पुरस्कार में 10 वीं परीक्षा में सीबीएसई बोर्ड से 99.4 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण आदर्श पुत्र हरिशंकर अग्रवाल, 10 वीं परीक्षा में एमपी बोर्ड से 56 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण अक्षय पुत्र उमाशंकर अग्रवाल, आरएल अग्रवाल स्मृति पुरस्कार 12 वीं परीक्षा में सीबीएसई बोर्ड से 96.2 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण वंशिका पुत्री प्रदीप सिंघल, 12 वीं परीक्षा में एमपी बोर्ड से 94.8 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण नमन पुत्र दिनेश अग्रवाल पुरस्कृत किए गए। इन्द्रादेवी पत्नी रमेश चंद्र अग्रवाल (कपड़ा वाले) की स्मृति में कांची गोयल पुत्री नीलेश गोयल को पुरस्कार मिला। उसने 10 वीं आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 90.5 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। जबकि 12 वीं आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 80.4 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण करने वाले राज मित्तल पुत्र शैलेन्द्र अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया।
अग्र गौरव सम्मान
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में कामयाब होने वाले बच्चों को अग्र गौरव सम्मान प्रदान किया गया। इनमे पीजी में चयनित डॉ समिधा अग्रवाल, एमबीबीएस में चयनित प्रांशी अग्रवाल, सीए में सफल प्राची, रिया और ऐश्वर्य अग्रवाल, इंजीनियरिंग में चुने गए आयुष अग्रवाल, क्लेट में आल इण्डिया में 42 वां स्थान पाने वाले युग अग्रवाल शामिल हैं। वरिष्ठजन सम्मान वृक्ष मित्र डॉ राजेश अग्रवाल, रिटायर्ड बैंक मैनेजर भारत भूषण अग्रवाल, रिटायर्ड इंजीनियर बाल मुकुंद अग्रवाल, समाजसेवी मुकुंद अग्रवाल हरपालपुर वाले और महिला वर्ग में दुर्गा देवी पत्नी श्याम बाबू अग्रवाल का शॉल, श्रीफल और सम्मान पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट सम्मान से रामकिशोर अग्रवाल को शॉल, श्रीफल और सम्मान पत्र भेंटकर अलंकृत किया गया।
रक्तवीर, कोरोना योद्धा भी सम्मानित
अग्रसेन जयंती पर मानवता की सेवा में रक्तदान कर समाज में अग्रसर रक्तवीर महिलाओं, बेटियों और पुरुषों का सम्मान किया गया। कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर जरूरतमंदों के लिए आगे आकर सहयोग करने वाले कोरोना योद्धाओं को भी मंच से सम्मानित किया गया। अग्रसेन महिला समिति द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए 74 हजार की सामग्री भेंट करने पर महिला समिति की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल सहित उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया गया। विगत 3 से 7 अक्टूबर 2021 तक संपन्न अग्रसेन जयंती उत्सव में उत्साहपूर्वक सहभागी रहे प्रतियोगी महिलाओं और बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
दिव्यांग और विधवा की मदद
राजेन्द्र अग्रवाल सर्राफ की स्मृति में 5100 रुपए की आर्थिक सहायता दिव्यांग बालक विशाल पुत्र हरलाल रजक को प्रदान की गई। विधवा महिला प्रतिभा अग्रवाल को भवन निर्माण में सहयोग हेतु 51 हजार का चेक अग्रसेन कल्याण कोष से भेंट किया गया। प्रतिभा को समाज द्वारा पहले ही करीब सवा लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जा चुकी है। पीएम आवास योजना से भी उसका प्रकरण स्वीकृत कराने का प्रयास किया जा रहा है।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो