scriptदूसरे ग्रुप की 25 खदानों का एग्रीमेंट व रजिस्ट्री हुई, अब जिले में 48 खदानों से होगा वैध खनन | Agreement and registration of 25 mines of second group done | Patrika News

दूसरे ग्रुप की 25 खदानों का एग्रीमेंट व रजिस्ट्री हुई, अब जिले में 48 खदानों से होगा वैध खनन

locationछतरपुरPublished: May 20, 2022 05:42:40 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

जिले में दो ग्रुप बनाकर रेत खदानों का दिया गया है जून 2023 तक का ठेकाइधर, गंगवाहा में जब्त हुआ रेत का 400 घनमीटर अवैध डंप

400 घनमीटर अवैध रेत पकड़ाई

400 घनमीटर अवैध रेत पकड़ाई

छतरपुर। जिले की सभी 48 रेत खदानों से रेत का वैध उत्खनन शुरु होने जा रहा है। पहले ग्रुप गौरिहार की 23 खदानों का एग्रीमेंट, रजिस्ट्री होने के बाद अब दूसरे ग्रुप की 25 रेत खदानों का एग्रीमेंट व रजिस्ट्री हो गई है। बाकी बची 25 रेत खदानों में भी एक-दो दिन में वैध उत्खनन शुरु हो जाएगा। जिले में एक साल बाद वैध उत्खनन शुरु हुआ है।
दो फर्म करेंगी उत्खनन
भोपाल की दो फर्मो को 46 करोड़ 18 लाख रुपए में 31 जून 2023 तक के लिए खदान का ठेका दिया गया है। निविदा में हिस्सा लेने वाली भोपाल की फर्म यू फोरिया माइंस एंड मिनरल्स को गोरिहार समूह की 23 रेत खदानें और पुष्मा इंटरप्राइजेज को 25 रेत खदानें मिली है। समूह दो में चंदला, राजनगर, नौगांव, बड़ामलहरा, बिजावर, लवकुशनगर और छतरपुर की 25 खदानों सहित चंदला की लसगरहा, बंजारी, हर्रई, सूरजपुर, साड़कर, हिनौता, बघारी की खदानों से रेत उत्खनन का ठेका दिया गया है। गौरिहार समूह की 23 रेत खदानों को 30 करोड़ 11 लाख 11 हजार 106 रुपए और दूसरे समूह की 25 रेत खदानों को 16 करोड़ 7 लाख रुपए में नीलाम हुई है। गौरिहार समूह में 11 लाख घन मीटर और दूसरे समूह में 7 लाख घटमीटर रेत की नीलामी एक साल के लिए हुई है।
400 घनमीटर अवैध रेत पकड़ाई
खनिज विभाग ने राजनगर तहसील के गंगवाहा के सुमेर पुरवा में छापेमारी कर अवैध रुप से इकठ्ठा की गई 400 घनमीटर रेत जब्त की है। अवैध भंडारण की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे खनिज इंस्पेक्टर अशोक द्विेदी ने मौके पर 400 घनमीटर रेत का लावारिस डंप जब्त किया है। जिसे जब्त कर पंचायत के सुपुर्द किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो