कोरोना को लेकर अलर्ट: जिला अस्पताल में होगी आरटीपीसीआर जांच, मंगाई किट
छतरपुरPublished: Dec 25, 2022 04:26:17 pm
एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग, दुरुस्त किए जा रहे संसाधन, प्रीकॉशन डोज की सलाह


खजुराहो एयरपोर्ट
छतरपुर. पड़ोसी देशों में कोविड के नए वेरिएंट के केस बढ़ रहे हैं। सर्दियों में कोरोना वायरस के विस्तार की आशंका के चलते सरकार ने स्वास्थ विभाग व आम लोगों को कोविड को लेकर अलर्ट किया है। केन्द्र सरकार के अलर्ट पर मध्यप्रदेश के स्वास्थ आयुक्त स्वास्थ्य महकमे को कोविड से बचाव से जुड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के मुताबिक अब जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके साथ ही जिला अस्पताल में भी संसाधनो को दुरूस्त किया जा रहा है।