scriptहर्षोल्लास से मनाया गया आज़ादी का अमृत महोत्सव, तिरंगे के रंग में रंगा रहा पूरा जिला | Amrit Mahotsav of freedom celebrated with gaiety | Patrika News

हर्षोल्लास से मनाया गया आज़ादी का अमृत महोत्सव, तिरंगे के रंग में रंगा रहा पूरा जिला

locationछतरपुरPublished: Aug 16, 2022 04:14:32 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

प्रभारी मंत्री सखलेचा ने किया ध्वजारोहण, आत्मनिर्भर मप्र बनाने के लिए मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया

प्रभारी मंत्री सखलेचा ने किया ध्वजारोहण

प्रभारी मंत्री सखलेचा ने किया ध्वजारोहण

छतरपुर. जिला मुख्यालय स्थित पं. बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में आजादी की 75वीं वर्षगांठ एवं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के प्रभारी ओमप्रकाश सखलेचा ने 76वां ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया। सखलेचा ने कलेक्टर संदीप जी आर एवं एसपी सचिन शर्मा के साथ ध्वज की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण और राष्ट्रीय कार्यक्रम में उपस्थित जनता का अभिवादन स्वीकार किया। मुख्य अतिथि सखलेचा केसरिया पगड़ी और कोटी तथा श्वेत कुर्ता पैजामा परिधान पहने हुये थे। कोरोना के प्रतिबंधों से मुक्त होकर दो साल बाद राष्ट्रीय पर्व का उत्साह व उमंग का अनूठा नजारा देखने को मिला। वर्षा के वाबजूद बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र सेनानी, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शासकीय कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और आम स्वतंत्रता के पर्व में शामिल हुए।
मंत्री सखलेचा ने मुख्यमंत्री का जनता के नाम जारी संदेश का वाचन करते हुए कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को प्रथम पंक्ति मेें लाकर सबल एवं सक्षम बनाने और आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने के लिए संवेदनशील रणनीति बनाकर कार्य किए जा रहे है। संदेश वाचन के बाद 3 चरणों में हर्ष फायर किए गए। परेड कमाण्डरों ने बारिश की विपरीत स्थिति के बावजूद अनुशासित कदमों से कदम मिलाकर मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी और राष्ट्रध्वज को नमन किया। मार्च पास्ट की टुकडिय़ों में 29वीं वाहिनी जिला पुलिस बल, जिला होमगार्ड, जिला महिला पुलिस, एनसीसी सीनियर महिला एवं पुरुष डिवीजन तथा स्काउड गाइड शामिल रहे।
राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सखलेचा ने नीलगगन में गुब्बारे छोड़े और परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया और आकर्षक मार्च पास्ट की प्रस्तुति के लिए बधाई दी और आकस्मिक स्थित में उपयोग मे लाई जाने वाली 108 नं एम्बुलेंस की उपयोगिता का प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, राजाराम ंिसंह और लोकतंत्र सेनानी मधुसुदन खत्री का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया।
इस अवसर पर मरियामाता स्कूल, एमएलबी स्कूल, सरस्वती हाई स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल और सुमती न्यू एकादमी शालाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत, पर्यावरण की महत्ता, वनों की कटाई के दुष्परिणाम, कोविड से बचाव में मास्क एवं कोविड गाइडलाइन का पालन से जुड़ी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक प्रस्तुति में सुमति न्यू एकादमी प्रथम, एमएलबी स्कूल को द्वितीय और सरस्वती हाईस्कूल को तृतीय स्थान मिला। परेड की प्रस्तुति में एनसीसी गल्र्स सीनियर विंग प्रथम, जिला महिला पुलिस बल द्वितीय और जिला पु.लिस बल तृतीय रहे।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले में एडीएम प्रताप सिंह चौहान, एएसपी विक्रम सिंह, सीएसपी लोकेन्द्र सिंह, डीएसपी शशांक जैन, मनमोहन सिंह वघेल, डिप्टी कलेक्टर पियूष भट्ट, एसडीएम विनय द्विवेदी, डीपी द्विवेदी, राहुल सिलाडिय़ा, विकास आनंद, राकेश सिंह परमार, चन्द्रसेन सिंह, जीएम डीआईसी आशुतोष गुप्ता, सीएमओ ओपीएस भदोरिया, शशांक निगम, अशोक अवस्थी, अभिनव शर्मा, आनंद जैन, अंजू लोधी, स्टोनो प्रेम सिंह चौहान, मुकेश शिवहरे, राहुल तिवारी, रोहन तिवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल है। राष्ट्रीय कार्यक्रम का संचालन प्रमोद त्रिपाठी, राकेश खरे और लखन असाटी ने किया।

छात्राओं के साथ मध्यान्ह भोजन किया
प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी ओमप्रकाश सखलेचा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छतरपुर शहर के शासकीय उत्कृष्ट क्रमांक 2 में छात्राओं के साथ मध्यान्ह भोजन का स्वाद लिया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ललिता यादव, कलेक्टर संदीप जी आर, एसपी सचिन शर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत अमर बहादुर सिंह एवं मलखान सिंह सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो