scriptप्रदेश में आनंद ग्राम कार्यक्रम की शुरुआत 31 जनवरी को नौगांव से | Anand Gram program started in the state from Naugaon on 31st January | Patrika News

प्रदेश में आनंद ग्राम कार्यक्रम की शुरुआत 31 जनवरी को नौगांव से

locationछतरपुरPublished: Jan 23, 2022 07:39:41 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

प्रत्येक जिले से 1 गांव और वार्ड को आनंद बस्ती बनाने आनंद विभाग की योजना पर काम शुरू

प्रदेश में आनंद ग्राम कार्यक्रम की शुरुआत 31 जनवरी को नौगांव से

प्रदेश में आनंद ग्राम कार्यक्रम की शुरुआत 31 जनवरी को नौगांव से

छतरपुर। शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश का आनंद विभाग प्रत्येक जिले से एक वार्ड और एक गांव को आनंद बस्ती के रूप में विकसित करने के कार्यक्रम पर फोकस किया जा रहा है। इसकी शुरुआत नौगांव से हो रही है। ग्रामीण विकास विभाग के संभागीय प्रशिक्षण केंद्र में 31 जनवरी से 5 गांव और एक वार्ड के लगभग 50 वॉलिंटियर आनंदक पांच दिवसीय आवासीय शिविर में सम्मिलित हो रहे हैं। कलेक्टर संदीप जीआर और जिला पंचायत सीईओ अमर बहादुर सिंह ने जिले के 5 गांव के वालंटियर सहित इन गांवों के शासकीय अमले से भी आनंद ग्राम कार्यक्रम में स्वैच्छिक रूप से जुडऩे का आग्रह किया है। राज्य आनंद संस्थान के सीईओ अखिलेश कुमार अर्गल ने इस कार्यक्रम को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि छतरपुर के अनुभव से अन्य जिलों मे इसे लागू करने में मदद मिलेगी। आनंद ग्राम कार्यक्रम के जिला समंवयक लखनलाल असाटी के साथ आनंद संस्थान के पदाधिकारी इस पांच दिवसीय शिविर में आनंदग्राम की अवधारणा और उसके एक्शन प्लान पर वॉलिंटियर्स के साथ काम करेंगे।
क्या है आनंदग्राम
किसी भी गांव और बस्ती का सबसे बड़ा संसाधन वहां के लोग होते हैं, गांव की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर जागरूक लोगों को यदि सशक्त कर दिया जाए, तो उपलब्ध सीमित साधनों और सुविधाओं के बेहतर उपयोग से आंतरिक खुशी बढ़ाई जा सकती है। यदि लोग आंतरिक रूप से खुश हैं तो यह बाह्य विकास को भी सुनिश्चित करता है। राज्य आनंद संस्थान अपनी समस्त आनंद गतिविधियों को एक निश्चित जनसमूह के बीच लगातार संचालित कर उसके प्रभाव को भी देखना चाहता है कि किस तरह आनंद के टूल्स किसी गांव को आनंदित कर सकते हैं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो