एनएच 39 हाइवे में मंगलवार को सुबह करीब ८ बजे मथुरा से छतरपुर होते हुए रीवा जा रहा ट्रक क्रमांक यूपी 85 सीटी 55०1 रास्ते में बमीठा और चुरारन के बीच अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गया। घटना के दौरान ट्रक में चालक और क्लीनर फंस गए और डामर गिर गया। जिसकी उसकी चपेट में चालक और क्लीनर आ गए और गरम डामर में गंभीर रूप से सुलझकर घायल हो गया। घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंचे खजुराहो ट्राफिक प्रभारी द्वारा टीम व आसपास के लोगों के सहयोग से क्लीनर सुनील सिंह निवासी अलीगढ़ यूपी को बाहर निकाला गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए भेजा गया। वहीं चालक बुरी तरह से फंसे होने से नहीं निकल नहीं पा रहा था। इसकी सूचना एयरपोर्ट खजुुराहो को दी और मदद मांगी गई। मौके पर पहुंची एयरपोर्ट की रेस्क्यू टीम टीम द्वारा ४ घटना की मशक्कत करने के बाद १२.०५ बजे चालक प्रेमपाल निवासी अलीगढ़ यूपी को बाहर निकाला जा सका। जिसके बाद उसे एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
एयरपोर्ट की रेस्क्यू टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद चालक को निकाला, कराया भर्ती मथुरा से रीवा जा रहा डामर से भरा ट्रक पलटा, चालक फंसा 


