विधासभा प्रत्याशी अब चुनाव में खर्च कर सकेंगे 40 लाख रुपए, नकद सीमा 10 हजार तय
छतरपुरPublished: Oct 18, 2023 11:09:19 am
पहले 28 लाख रुपए थी चुनावी खर्च की सीमा, 20 हजार रुपए नकद खर्च का प्रावधान
अगल बैंक खाते से होगा चुनावी खर्च का हिसाब, हिसाब न देने पर 3 साल के लिए होंगे अयोग्य


जिला निर्वाचन कार्यालय
एक्सप्लेनर
छतरपुर. नवंबर माह में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी कुल 40 लाख रुपए तक खर्च कर सकेंगे। इनमें से वह सिर्फ 10 हजार रुपए नकद खर्च कर सकेंगे। जब वह नामांकन आवेदन जमा करेंगे तो निर्वाचन अधिकारी द्वारा उनको रजिस्टर दिया जाएगा। जिसमें प्रत्याशियों को हर दिन का खर्च दर्ज करना होगा, जिसका बिल एवं पक्की रसीद भी साथ में रखनी होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि प्रत्याशियों को खर्च का ब्यौरा उपलब्ध कराना होगा।