दबिश में मिली इतनी संपत्ति
तीनों टीम की दबिश में 161500 रुपए नकद, 333 ग्राम सोने के जेवर, 544 ग्राम चांदी के जेवर, एक मकान छतरपुर व एक बारीगढ़ में, एक जेसीबी, तीन एसयूबी, एक सेडान कार, दो ट्रैक्टर, दो बाइक मिले हैं। इसके अलावा एक जेसीबी और एक पोकलेन मशीन के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। तीस लाख का घरेलू सामान, 315 बोर की लाइसेंसी रायफल, एक अवैध पिस्टल, 67 एकड़ कृषि भूमि से संबंधित 33 रजिस्ट्री व इकरारनामा, दो क्रशर व पत्थर खदान की अनुमति सम्बंधी दस्तावेज, 10 बैंक अकाउंट एवं दो पोस्ट ऑफिस की पॉलिसी के मिली है। सभी संपत्ति का मूल्य 3 करोड़ रुपए है।
शिकायत के बाद दर्ज हुआ केस, फिर दबिश
सहायक समिति प्रबंधक के बतौर 9 हजार रुपए की वेतन पाने वाले प्राण सिंह ऊर्फ मुन्ना सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति बनाने की शिकायत हुई थी। जिसकी जांच में सागर इकाई ने पाया कि आय से 6 गुना अधिक व्यय व संपत्ति बनाई गई है। जिस पर अपराध दर्ज करने के बाद ईओडब्ल्यू जबलपुर व सागर की टीम ने शनिवार को छापेमारी की। छतरपुर शहर की पॉश कॉलोनियों में शुमार पेप्टेक सिटी में दो मंजिला आलीशान मकान के मालिक समिति प्रबंधक ने घर में सुविधा के सारे आधुनिक संसाधन जुटा रखे हैं। लाइफ स्टाइल को आलीशन बनाने के लिए एयरकंडीशन, डिजाइन सोफे-पलंग, फ्रिज, एलइडी टीवी के अलावा एसयूवी व सेडान कार कार भी सहायक समिति प्रबंधक ने जुटा रखी हैं।
इनका कहना है
सहायक समिति प्रबंधक के शिकायत सही पाए जाने पर खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज कर तीन ठिकानों पर सर्च कार्रवाई की गई है। जब्त संपत्ति का कुल मूल्य आंकलन किया जा रहा है।
देवेन्द्र प्रताप सिंह, एसपी, ईओडबल्यू, सागर-जबलपुर