छतरपुरPublished: Aug 10, 2023 09:12:44 am
Subodh Tripathi
Bageshwar Dham : हनमंत कथा के माध्यम से देशभर में पहचान बनाने वाले बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब नेपाल में कथा करने जा रहे हैं। उनकी तीन दिवसीय कथा में देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे, नेपाल में आयोजित कथा को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री काफी उत्साहित हैं, उन्होंने कहा कि करो भव्य दिव्य तैयारी, नेपाल हिंदू राष्ट्र था, हिंदू राष्ट्र है और नेपाल हिंदू राष्ट्र रहेगा।
बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की संगीतमय हनुमंत कथा अब नेपाल में होने जा रही है, वे 19 से 21 अगस्त तक तीन दिनों तक भारत-नेपा की सीमा पर स्थित नेपाल के बुटवल-नरायनघट रूट पर स्थित सीजी इंडस्ट्रीयल पार्क शाश्वत धाम देवचूली 2 में कथा करेंगे, जिसकी तैयारियां नेपाल में शुरू हो गई है। इस भव्य आयोजन में नेपाल के कई दिग्गज नेता और व्यापारियों के साथ ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होंगे।