छतरपुर

इन्होंने ऐसे किए कर्म कि पहुंच गए सलाखों के पीछे, जानिए हकीकत

पुलिस ने लूट के आरोपियों को भेजा सलाखों के पीछे

छतरपुरJun 02, 2019 / 12:41 am

हामिद खान

Behind the bars that have reached such a thing, know reality


नौगांव. थाना क्षेत्र के लुगासी चौकी अंतर्गत 25 दिनों पूर्व दो अज्ञात युवकों ने एक महिला के साथ लूट का अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार 6 मई को लवकुशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम लक्ष्मनपुरा निवासी हल्के राजपूत की पत्नी शिवदेवी राजपूत अपने भतीजे संदीप राजपूत के साथ बाइक से साम 7 बजे के लगभग नौगांव से भदेसर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी तभी रास्ते में ग्राम मानपुरा और चौखडा के बीच में पीछे से बाइक से दो अज्ञात युवक आए और पीछे से महिला का मंगलसूत्र खींच कर भाग गए। महिला और उसके भतीजे ने शोर मचाते हुए युवकों का पीछा किया। कुछ ही दूरी पर युवकों का एक्सीडेंट हो गया और वह गाड़ी छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए। महिला ने इसकी शिकायत लुगासी चौकी पुलिस से की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने बाइक को जप्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू की थी।

पुलिस ने जब्त बाइक के इंजन और चेसिस नंबर को आरटीओ विभाग में भेज कर बाइक मालिक का पता लगाया, जो नेगुवां निवासी ब्रजेंद राजपूत थी। ब्रजेंद राजपूत ने पुलिस को बताया कि 6 मई को गांव के ही दौलत यादव, विक्रम यादव नौगांव इलाज कराने के लिए मांग कर ले गए थे। शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नौगांव बस स्टेंड से पकड़ा और पकड़ कर थाने ले गए। जहां पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल किया। पुलिस ने महिला का मंगलसूत्र जब्त कर आरोपी दौलत यादव (२०) पिता रामसिंह यादव व विक्रम यादव (२२) पिता कल्लू यादव के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Home / Chhatarpur / इन्होंने ऐसे किए कर्म कि पहुंच गए सलाखों के पीछे, जानिए हकीकत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.