scriptBijawar police raids gambling den, one person dies during stampede | बिजावर पुलिस ने जुए के फड़ पर मारा छापा, भगदड़ के दौरान एक व्यक्ति की मौत | Patrika News

बिजावर पुलिस ने जुए के फड़ पर मारा छापा, भगदड़ के दौरान एक व्यक्ति की मौत

locationछतरपुरPublished: Sep 17, 2023 06:57:12 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

मृतक के परिजनों ने थाना प्रभारी व उसके निजी कर्मचारी पर लगाए हत्या के आरोप

डाक खाना चौराहा में लगा जाम, घटना स्थल के पास मौजूद लोग,डाक खाना चौराहा में लगा जाम
डाक खाना चौराहा में लगा जाम, घटना स्थल के पास मौजूद लोग,डाक खाना चौराहा में लगा जाम
छतरपुर. बिजावर के वार्ड क्रमांक- 10 आदिवासी मोहल्ले में चल रहे जुए के फड़़ पर बिजावर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान मची भगदड़़ में भाग रहे जुआरियों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने नाराज होकर डाकखाना चौराहा पर जाम लगा दिया। इसकी जानकारी के बाद भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा और समझाइस देने की कोशिश की। परिजनों का आरोप है कि टीआई और उनके निजी कर्मचारी द्वारा मारपीट कर हत्या की है, इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया जाए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.