scriptबागेश्वर धाम जा रहा बाइक सवार युवक गाय से टकराया, गंभीर | Patrika News
छतरपुर

बागेश्वर धाम जा रहा बाइक सवार युवक गाय से टकराया, गंभीर

छतरपुर.बमीठा थाना क्षेत्र के सूरजपुरा निवासी 25 वर्षीय युवक गाय से टकराकर बाइक सहित सडक़ पर गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई है ।

छतरपुरSep 14, 2024 / 12:42 am

Suryakant Pauranik

हादसे में घायल युवक

हादसे में घायल युवक

हादसे में युवक के साथ गाय भी हुई घायल

छतरपुर.बमीठा थाना क्षेत्र के सूरजपुरा निवासी 25 वर्षीय युवक गाय से टकराकर बाइक सहित सडक़ पर गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई है ।
जानकारी के अनुसार सूरजपुरा निवासी राहुल अहिरवार पिता भवानीदीन अहिरवार गुरुवार रात को बाइक से बागेश्वर धाम जा रहे थे। खैरी गांव के पास रात 10.30 बजे सडक़ पर खड़ी गायों के झुंड में से एक गाय अचानक दौडक़रसडक़ पर आ गई, जिससे टकराकर राहुल बाइक समेत सडक़ पर गिर गए। इस हादसे में गाय गभीर रूप से घायल हो गई और युवक के सिर, घुटने व कमर में गंभीर चोट आईं है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल के परिजनों और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। करीब 11.30 बजे 108 वाहन ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इमरजेंसी में डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।

Hindi News / Chhatarpur / बागेश्वर धाम जा रहा बाइक सवार युवक गाय से टकराया, गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो