
घायलों का इलाज कराते परिजन
दुर्घटना में एक को आई गंभीर चोंटें आईं
छतरपुर. चंदला थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरी निवासी दो युवकों को सडक़ पर दो अज्ञात बाइक चालकों ने ओवरटेक करते हुए उन्हें कट मार दिया, जिससे दोनों युवक अपना संतुलन खोकर बाइक सहित सडक़ पर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार रज्जू राजपूत उम्र 35 वर्ष अपने 16 वर्षीय साथी देवी सिंह राजपूत के साथ बाइक से बंसिया थाना क्षेत्र के ग्राम लूका दवा लेने गये थे। जहां से लौटते समय चंदला बंजारी मार्ग पर बरम देव बाबा के स्थान के पास दो अज्ञात बाइकों ने उन्हें ओवरटेक किया , जिसमें से एक बाइक ने कट मार दिया, जिससे रज्जू बाइक का संतुलन खोकर दोनों बाइक सहित सडक़ पर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गये। इस घटना में बाइक चालक रज्जू राजपूत का दांया पैर टूट गया। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को ई-रिक्शा से चंदला अस्पताल पहुंचाया, जहा डॉक्टर राहुल त्रिवेदी ने उनका प्राथमिक उपचार किया और रज्जू राजपूत की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि साथी देवी सिंह को मामूली चोटें आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Published on:
08 Oct 2024 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
