scriptबिटिया वर्क | bitiya work | Patrika News

बिटिया वर्क

locationछतरपुरPublished: Sep 17, 2019 07:53:29 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

बिटिया अभियान के तहत मगंलवार को छतरपुर व नौगांव की बेटियां अपने पिता व मां के ऑफिस पहुंची और उनके काम करने के तरीके के बारे में जाना। बेटियों ने जाना कि उनका काम समाज के लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं, कैसे वे घर के साथ-साथ समाज के लिए काम कर रहे हैं। उनके काम के बारे में जानने के बाद बेटियों ने कहा- मैं आपकी सहयोगी बनूंगी।

bitiya @ work

bitiya @ work

1. ऑफिस – नगरपालिका नौगांव
बिटिया का नाम- अनुधा शिवहरे
मां का नाम- अभिलाषा शिवहरे
मैं आज मां के ऑफिस पहुंची। मां ने फाइल दिखाकर बताया कि नगर में कहां किस तरह के विकास कार्य की जरुरत है, किस तरह योजना बनाई जाती है। मैं भी मां की तरह नगर विकास में योगदान करूंगी। —-अनुधा शिवहरे
2.ऑफिस- प्रॉपर्टी डीलर
बिटिया का नाम- चित्रांगना
पिता का नाम- दिलीप सिंह क्षत्रिय
आज मैने पापा का ऑफिस और उनका काम देखा। पापा अपने कस्टमर को कैसे संतुष्ट करते हैं। कोई प्रोजेक्ट कैसे तैयार करते हैं और किस तरह लोगों को उनकी पसंद का काम करके देते हैं, यहा भी पापा ने आज बताया।— चित्रांगना
३. ऑफिस- बिजनेसमैन कार्यालय
बिटिया का नाम- राजवैभवी
पिता का नाम- उपेन्द्र प्रताप सिंह
पापा अपने बिजनेस का हिसाब किताब कैसे रखते हैं। कैसे इतने सारे लोगों के जरिए काम कराते हैं, इन सब बातों को जानने के लिए आज मैं पापा के ऑफिस आई। पापा ने बताया कि वे बहीखाता के जरिए पूरे बिजनेस का हिसाब किताब रखते हैं। मैं भी पापा की तरह बिजनेसमैन बनूंगी- राजवैभवी
४.ऑफिस- मैरेज हाउस
बिटिया का नाम-अंशिता सोनी
पिता का नाम- अनिल सोनी
पापा मैरिज गार्डन में होने वाले आयोजनों की तैयारी कैसे करते हैं। कैसे लोगों के मुताबिक व्यवस्थाएं करते हैं, ये जानने के लिए मैं आज उनके ऑफिस आई हूं। पापा का काम सीखकर मैं उनके काम में हांथ बटाउंगी। —-अंशिता
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो